Tiger Attack In Rewari: टाईगर का पहले भिवाडी व अब रेवाड़ी में अटैक, ग्रामीणों में मची अफरा तफरी

TIGER 1 3

 

रसिस्का कर्मी पर हमला, ग्रामीण ने बताई आपबीती, देखिए वीडियो

72 घटे बाद ही नही आया काबू, राजस्थान व हरियाण वन विभाग की उडी नींद
Tiger Attack In Rewari : राजस्थान से आकर साहबी बेराज के आसपास मूवमेंट कर रहे टाइगर को पकडना वन विभाग के गले की फास बना हुआ है। गांवो मे पहले ही टाइगर को लेकर दहसत थी। वही रविवार दोपहर भटसाना के पास सर्च अभियान में जुटे राजस्थान के सरिस्का प्राणी विभाग की टीम के एक कर्मचा

री पर टाइगर ने हमला कर दिया।Rewari: टाईगर ने भटसाणा में रेसक्यू टीम पर किया हमला, एक कर्मी घायल

 

 

फिर से छुपा खेतो में: हमला करने के बाद टाइगर एक बार फिर से सरसों के खेत में छुप गया, जिसकी तलाश की जा रही है। जिस तरह से टाईगर ने हमला किया है इससे साफ जाहिर है टाइगर को पकडना आसान नही है। वह पिछले तीन से राजस्थान के जंगलो मेंं धूम रहा है। वही अब तीन दिन से साहबी बेराज के आस पास घूम रहा है।bhatsana 1

तीन दिन से रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी राज्यों के वन्य प्राणी विभाग की टीमों को टाइगर काबू करने में सफलता नहीं मिल रही। राजस्थान से आकर भटसाना और जड़थल के आसपास मूवमेंट कर रहे टाइगर का रेस्क्यू करने के लिए राजस्थान के सरिस्का वन्य प्राणी विहार के साथ-साथ जिले के वन विभाग और वन्य प्राणी विभाग की टीमें लगी हुई हैं।

भटसाना में टीम पर हमला: भटसाना सरसो के खेत में टाइगर का आमना सामान रेस्क्यू टीम के साथ हो गया। बताया जा रहा है टाइगर ने हीरालाल पर हमला बोल दिया। वह घायल हो गया। टाइगर वहां से भाग निकला। फिलहाल हीरालाल को रेवाडी ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। टाईगर अटेक से रेसक्यू टीम का मनोबल टूट गया है। ऐसे मेंं टाइगर का पकडा आसान नहीं है।bhatsana 2 2

फसल बनी बाधक: ड्रोन कैमरे की मदद से भी उसकी तलाश की जा रही है। लेकिन टीम का पकडने मे सफलता नही मिली रही है। टाइगर बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहा है। वह लगातार तीन से साहबी बेराज के आस पास की धूम रहा है। अगर समय रहते इसे काबू नही पाया गया तो यह धारूहेडा वासियो के लिए घातक बन सकता है।Haryana: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ‘मनोहर’ तोहफा, बढेगी इतनी सैलरी

ग्रामीणों की दहशत और बढ़ी

लोगो मे भय: टाईगर के आने से लोगो मे भय बना हुआ है। लोग खेतो मे भी नही जा रही है। लेकिन कब इंतजार करें। आज तीन दिन हो चुके है कि टाईगर धारूहेडा सीमा में धूम रहा है। सरिस्का से आई टीम के दो कर्मचारियों पर टाइगर के हमले ने भटसाना, निखरी, जड़थल व आसपास के गांवों के लोगों में और दहशत पैदा करने का काम कर दिया।

इन गांवों के किसानों का रात के समय खेतों में जाना भी बंद हो गया है, जिससे उनकी फसल सिंचाई का कार्य बाधित हो रहा है। ग्रामीण डीसी से वन विभाग की टीमों को हेलीकॉप्टर मुहैया कराने की मांग भी कर चुके हैं, ताकि टाइगर को जल्द रेस्क्यू किया जा सके।