Missing: सब्जी मंडी गए दुकानदार का नहीं लगा सुराग

भिवाड़ी सब्जी मंडी गए दुकान का नहीं लगा सुराग
भिवाड़ी सब्जी मंडी गए दुकान का नहीं लगा सुराग

Missing, Best24News

धारूहेड़ा: कस्बा धारूहेड़ा से भिवाड़ी सब्जी मंडी गया दुकानदार अचानक गायब हो गया। तीन दिन बीतने पर भी दुकानदार का सुराग नही लगा है।

सेक्टर छह पुलिस का दी शिकायत में यूपी के मैनपुरी के गांव कोसमा की रहने वाली नीरज देवी न बतया कि उसके पति सेक्टर छह मार्कट में फलों की रेहडी लगाते है। वह 29 सिंतबर को 15,000 रुपये लेकर सब्जी मण्डी भिवाडी में फल फ्रूट लेने आए थे।

जब वह शाम तक नही पहुंचे तो उसकी तलाश की। जांच अधिकारी रविकांत ने बताया कि पुलिस ने गुमशुदगी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लेकिन फिलहाल कोई सुराग नही लगा है।

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan