धारूहेड़ा। सोहना-पलवल हाईवे पर (Alawar Bypass) अलवर बाइपास के पास भिवाड़ी से आने वाले काले पानी को रोकने के लिए बनाए गए रैंप को भिवाड़ी प्रशासन द्वारा तोड़े जाने के बाद हालात बिगड़ गए हैं। रैंप टूटते ही कंपनियों से निकलने वाला अथाह काला पानी तेज बहाव के साथ धारूहेड़ा की ओर पहुंच गया है। बीते दो दिनों से लगातार आ रहे इस पानी के कारण मुख्य मार्ग पर सेक्टर छह के पास भारी जलभराव हो गया है, जिससे सेक्टर एक नंबर की ओर जाने वाला आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है।
गेट नंबर एक के सामने जलभराव की स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि सेक्टरवासियों Bhiwadi kala pani) को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि काला पानी दो दिनों से लगातार इस क्षेत्र में प्रवेश कर रहा था, लेकिन शुक्रवार देर रात रैंप को पूरी तरह तोड़ दिए जाने के बाद हालात और ज्यादा बिगड़ गए।

शनिवार को सेक्टर 4 के एक नंबर गेट पर पानी भर गया और सड़क पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया। यदि समय रहते काले पानी की निकासी को रोका नहीं गया तो स्थिति भयावह हो सकती है। यह पानी न केवल सड़कों को नुकसान पहुंचा रहा है, बल्कि रिहायशी इलाकों में घुसने का भी खतरा बना हुआ है।

पिछले दो दिनों में दो बार नपा सचिव को फोन कर अवगत कराया जा चुका है, लेकिन आरोप है कि न तो फोन उठाया गया और न ही मौके पर कोई अधिकारी निरीक्षण के लिए पहुंचा। सेक्टरवासियों में प्रशासन की इस अनदेखी को लेकर रोष बढ़ता जा रहा है।
नरेंद्र यादव, RWA सेक्टर 4, प्रधान
तुरंत प्रभाव से काले पानी की रोकथाम की जाए, रैंप को दोबारा मजबूत किया जाए और जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए, ताकि क्षेत्र में सामान्य आवागमन बहाल हो सके और भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न बने।
तिरलोक धारीवाल, वार्ड 3 प्रतिनिधी















