Fire in Bhiwadi: भिवाड़ी के कहरानी औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार को खाली प्लॉट में पडे कबाड में भंयकर लग गई। गनीमत यहीं ही पास ही बनी एलपीजी सिलेंडर को आग ने अपने चपेट में नहीं लिया। अन्यथ बडा ब्लास्ट हो सकता था। आग इतनी भयंकर थी आग से निकला कि काला धुआं कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहा था। आग लगने से आस पास इलाके के अफरा तफरी मच गई।
भिवाडी के रीकों फायर स्टेशन इंचार्ज राजू ने जैसे ही आग लगने की सूचना मिली तो टीम मौके पर पहंची। लोगो का मानना है कि गर्मी और सूखे कचरे से यह हादसा हुआ। वहीं कुछ लोग इसे कंपनियो का वेस्ट बता रहे है।
मची अफरा तफरी: चूकि आग वाले स्थान के पास ही गैस सिलेंडर फैक्ट्री थी ऐसे में कंपनी में आग पकडने का खतरा बना रहा। स्थानीय लोगों को आशंका थी कि आग के फैक्ट्री तक पहुंचने से बड़ा हादसा हो सकता था। रीको फायर ब्रिगेड और नगर परिषद भिवाड़ी की चार दमकल टीमें मौके पर पहुंचीं तथा करीब दो घ्ंट में आग पर काबू पाया गया।

















