कमरे में अंगीठी जलाकर सोए, दम घुटने से तीन की मौत
Breaking News : राजस्थान के भिवाड़ी इंडस्ट्रियल एरिया में शनिवार रात को अंगीठी जलाकर कमरे में सो रहे पिता-पुत्र और बेटे के दोस्त की मौत हो गई। जब कोई नही उठा तो इसका पता चला।
जब वे दोपहर तक बाहर नहीं आए तो पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ा तो तीनों मृत मिले। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अस्पताल पहुंचाया।
पुलिसे ने बताया कि -मूल रूप से बिहार के रहने वाले धनंजय (50) बेटे अंकित (18), तीन बेटियां और पत्नी के साथ नगलिया की मनीष कॉलोनी में रहते थे। शनिवार रात के समय धनंजय बेटे अंकित और अंकित के पड़ोसी दोस्त, बिहार निवासी मुखराम रात को एक कमरें सो गए। सर्दी ज्यादा होने से उन्होंने अंगीठी जला ली।Breaking News
बताते हैं कि तीनों एक फैक्ट्री में काम कर रहे थे, शनिवार रात खाना खाने के बाद जलती अंगूठी कमरे में ही छोड़कर सो गए ।
जानिए क्यों हुआ ऐसा: बता दे कि कमरे का दरवाजा बंद होने अंगीठी में सुलग रहे कोयले की से कमरे में कार्बन मोनोऑक्साइड की मात्रा इतनी बढ़ गई । इसी के चलते तीनों का दम घुट गया।
दोपहर तक जब वे बाहर नही आए तो पड़ोस में ही रहने वाले एक व्यक्ति ने कमरे में जाकर देखा तो तीनों मृत मिले। पडोसियों ने भिवाड़ी पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।