BHIWADIBREAKING NEWS

Rewari: भिवाड़ी का प्रदूषित पानी पहुंचा खेतों में, जलमग्न हुए 20 से अधिक एकड फसल

धारूहेड़ा: भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र से आने वाले प्रदूषित पानी की समस्या का निदान होने की बजाए दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। प्रदूषित पानी औद्योगिक क्षेत्र के साथ बने खटावली के खेतो में जमा हो गया है। जिससे 20 एकड से अधिक फसल जलमग्न हो गई है।सुपरहिट हुआ सपना चौधरी का Song . ‘तेरी आंख्या का यो काजल….

खरखड़ा निवासी प्रकाश यादव ने केंद्रीय जल एवम पर्यावरण मंत्रालयों के प्रमुख सचिवों, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चैयरमैन पी. राघवेंद्र राव सहित डीसी रेवाडी को पत्र लिख इस स्थिति से अवगत कराया जा चुका है।

पिछले कई साल से बिना डाक्टर के चल रहे अस्पताल को लेकर टूटी प्रशासन की नींद, की कारवाई
CM Flying raid : जागा स्वास्थ्य विभाग, RK Hospital को किया सील

PANI KHT 2

खेतों में भरा दूषित पानी: ओवरफ्लो होकर औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों व आसपास के गांव की खेतों की तरफ पहुंचने लगा है। गांव खटावली के किसानो कि धान व सब्जियों की फसल में यह प्रदूषित पानी पहुंच गया जिसकी वजह से किसान के धान व सब्जी पूरी तरह से इस पानी मे डूबे खड़े हैं।

Haryana: हरियाणा के लोगों की बल्ले-बल्ले, फरीदाबाद से गुरुग्राम तक चलेगी इंटरसिटी मेट्रो
Haryana: हरियाणा के लोगों की हुई मौज, फरीदाबाद से गुरुग्राम तक चलेगी इंटरसिटी मेट्रो

वर्षो से भरे खड़े पानी से जलस्तर हुआ प्रदूषित: दशकों से लगातार बरसाती नाले से होकर धारूहेड़ा पहुंच रहा यह प्रदूषित पानी दिल्ली जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के नीचे से बिछाई गई अंडरग्राउंड पाइप के माध्यम से धारूहेड़ा औद्योगिक क्षेत्र के खाली भूखंडों में जमा हो रहा है। इस पानी से मालपुरा, गढी अलावलपुर, महेश्वरी सहित गांवो की 100 एकड से ज्यादा भूमि बंजर हो चुकी है।धौला कुआं से मानेसर तक बनेगा एलिवेटेड रोड : राव इंद्रजीत

लाखों लोगो का जीवन खतर में, प्रशासन मोन:केंद्रीय जल एवं पर्यावरण मंत्रालय व संबंधित अन्य विभागों की तरफ से जल्द ही इस गंभीर स्थिति पर नियंत्रण करने की अति आवश्यकता है नहीं तो यह प्रदूषित पानी भूमिगत जल स्तर के माध्यम से हजारों लाखों लोगों के जीवन को खतरे में डाल सकता है।

Railways News: रेलवे ने NTES एप को किया अपडेट, अब घर बैठे मिलेगी दिव्यांगोंं ये डिटेल्स
Railways News: रेलवे ने NTES एप को किया Upgrade, अब घर बैठे मिलेगी दिव्यांगोंं ये डिटेल्स

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button