भिवाड़ी पुलिस को एक बडी सफलता मिली है। औद्योगिक क्षेत्र में हुई लाखों रुपए की चोरी करने वाले गिरोह से जुडे दो जनो को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान पवन (19) निवासी सोरखा कलां, थाना ततारपुर, और साजिद उर्फ काला (20) निवासी कम्हेरा, थाना उटावड़, जिला पलवल के रूप में हुई है। इतना ही हीं राजस्थान पुलिस ने इन चोरो से चोरी किया हुआ सामान भी बरामद कर लिया है।
भिवाड़ी थानाधिकारी सचिन शर्मा ने बताया कि 29 नवंबर की रात को रामपुरा, भिवाड़ी स्थित उमा टेक्नोलॉजी कंपनी में बदमाश घुस गए थे। उन्होंने वहां से लगभग 2 लाख रुपए का तैयार माल चोरी कर लिया था। बता दे कि चोरी हुए सामान में मुख्य रूप से गन मेटल की बुश, गन मेटल रॉड, एसएस मटेरियल, ब्रास मटेरियल और एक डेल कंपनी का लैपटॉप शामिल था।
खुफिया जानकारी का उपयोग करते हुए संदिग्धों पर नजर रखी। एक दिन के भीतर दोनों मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए। गिरफ्तार किए गए आरोपियों पवन (19) निवासी सोरखा

















