Bhiwadi News: Haryana- Rajasthan Police विवाद पहुंचा CM के पास, जानिए अब क्या होगा ?

CM HR RAJ

सोहना पलवल हाईवे को डार्यवर्ट किया तो अब राजस्थान पुलिस पर एनएचए लेगा एक्शन
जलभराव को लेकर राजस्थान गंभीर नहीं, बोर्डर पर विवाद का मामला पहुंचा सीएम के पास
Bhiwadi News  : रेवाडी पलवल हाईवे पर Bhiwadi में गंदे पानी की निकासी को लेकर राजस्थान और हरियाणा पुलिस आमने सामने आग गई है। जलभराव के चलते एक बार फिर भिवाडी पुलिस को अपनी फजीवत करवानी पडी। दो बार हरियाणा में मामले Bhiwadi News:  दर्ज के बावजूद भिवाडी प्रशासन की दादागिरी जारी है।

CM HR RAJ
हाईवे किया डार्यवट, प्रशासन से साधी चुप्पी Bhiwadi News

सोहना पलवल हाईवे पर अलवर बाईपास पर पिछले 8 महीने से चले आ रहे जल भराव की Bhiwadi News  समस्या हे। रोज वाहन चालक गिर रही है। पानी छोडने वाली कंपनियो पर कार्रवाई करने की बजाय धारूहेडा के लोगो पर रैेप बनाने का आरोप लगाने का बहाना बना रहे है।

Alwar News: Kishangarhbas में बीफ मंडी, जानिए कौन है बीफ मंडी का मास्टर मांइड ?

एनजीटी फटकार से नही सुधरे हालत

एनजीटी की फटकार व जुर्माने के बावजूद भिवाडी प्रशासन की हालत नहीं सुधरी है। लोगो को उम्मीद थी भाजपा सरकार आई है, गंदा पानी छोडने वाली कंपनियो पर कार्रवाई होगी। लेकिन सारा प्रशासन पानी के समाधान करने की बजाय जेब भरने के लिए लगा हुआ है।

डायर्वट का लेकर पुलिस आमने सामने राजस्थान Bhiwadi News

एक बार फिर जलभराव को लेकर हरियाणा पुलिस आमने-सामने हो गई। राजस्थान पुलिस की तरफ से वाहनों को बाईपास पर जाने से रोकने के लिए नेशनल हाईवे 919 पर बैरिकेट्स लगाकर महेश्वरी गांव की ओर ट्रैफिक को डायवर्ट किया जा रहा था। उसी दौरान हरियाणा पुलिस के धारूहेड़ा थाने में तैनात एएसआई रविकांत ने मौके पर आकर राजस्थान पुलिस को रोक दिया।

असली दर्द को कोई नहीं पहचान रहा Bhiwadi News

राजस्थान की ओर पानी को लेकर काई कार्रवाई नहीं की जा रही है। हर दिन छोटो छोटी हरकते कर रहा है। अलवर मेगा मार्ग पर एक मार्ग को सीमेंट के बेरीकेट लगाकर बंद कर दिया है। क्यों प्रशासन पीछे कि पानी छोउने वाली कंपनियों पर कार्रवाई क्यो नहीं।

BHIWADI PANI 2

Rewari Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने चालक का कूचला ?

आज डार्यवट किया होगा मामला दर्ज Bhiwadi News

अगर ​भिवाडी प्रशासन आज फिर से हाइ्रवे को डायवर्ट किया तो प्रशासन के खिलाफ एनएसए आई की ओर मामला दर्ज करवाया जाएगा। जबकि दो मामले पहले ही दर्ज है। विवाद की फोटो वीडियो हरियाणा व राजस्थान सीएम के पास पहुंच गई है। अब देखना यह है आगे क्या सुलह होगा।