भिवाड़ी मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन में अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को शांति पूर्वक मतदान संपन्न हुए। 1433 वोटो में से 1351 ने किया मतदान किया। जसवीर राणा ने 829 मत हासिल कर जीत दर्ज की। काफी दमदार जीत होने पर पर उनका स्वागत किया गया।Bhiwadi Manufacturing Association election
जानिए किसको मिले कितने मत
जसवीर राणा : 829
मुकेश जैन : 464
डीवीएस राघव : 58
बता दे कि भिवाड़ी मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन में अध्यक्ष पद के लिए सोमवार सुबह 9 बजे से मतदान शुरू हुआ। अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में थे। जसवीर राणा काफी ज्यादा मतो से जीत दर्ज करवाई।Bhiwadi Manufacturing Association election
पुलिस बन तैनात: बता दे कि चुनाव को शांतिपूर्ण बनाने के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। एएसपी अतुल साहू के नेतृत्व में डीएसपी कैलाश चौधरी, भिवाड़ी थाना अधिकारी देवेंद्र प्रसाद शर्मा, चौपानकी थाना अधिकारी नाथूलाल मीणा और टपूकड़ा थाना अधिकारी राजीव शर्मा, थानाधिकारी राजेश यादव, तहसीलदार शैतान सिंह पुलिस बल के साथ तैनात रहा।

















