Bhiwadi: हिस्ट्रीशीटर का बेटा चोरी की बाइक के साथ दबोचा

BHIWADI

Bhiwadi: बाप तो पहले चोर था जिसका नाम हिस्ट्रीशीटर में दर्ज है, वही अब बेटा भी बाप की तरह अपराध की दुनिया मे शामिल हो गया है। भिवाड़ी थाना पुलिस ने एक हार्डकोर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके कब्जे से एक बाइक भी जप्त की है।

जानिए कहां से की थी बाइक चोरी: भिवाड़ी थानाधिकारी हरदयाल सिंह ने बताया कि आरोपी ने 6 मई को थडा गांव में स्थित महात्मा गांधी गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास से अध्यापक रोहित की बाइक चोरी की थी।

एनसीआर में 16 केस दर्ज
बाइक चोरी के साथ पकडा गया आरोपी कोई शरीफ नहीं है। उस का पिता भी शेखपुर अहीर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। आरोपी के खिलाफ हरियाणा सहित भिवाड़ी में एक दर्जन से अधिक लूट, चोरी, वाहन चोरी सहित  (Kidnep)अपहरण कर फिरौती मागने के करीब 16 मामले दर्ज हैं।

यू चढा हत्थे: पुलिस ने आसपास लगे करीब 10 सीसीटीवी (CCTV)  कैमरे चेक किए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी स्वर्णसिंह उर्फ सोनू पुत्र गुरूचरणसिह उर्फ चन्नी रायसिख निवासी तकीया की ढाणी रामबास की पहचान की गई।

 

बाइक बेचने जाते समय किया काबू। मुख्य से सूचना मिली थी कुछ दिन पहले भिवाडी से चोरी हुई बाइक को बेचने के लिए सोमवार को आरोपी हरियाणा जा रहा था। इसी दौरान पुलिस ने उसे दबोच लिया। आरोपी से अब अन्य मामलों में भी पूछताछ की जा रही है।