Bhiwadi: एवलोन रेजीडेंसी सोसायटी में चुनाव संपन्न, जानिए कौन बना प्रधान

AVLON RESIDEMCY SOCIETY BHIWADI

Bhiwadi:   भिवाड़ी की एवलोन रेजीडेंसी सोसायटी में नई कार्यकारिणी के चुनाव करवाए गए । एक मौके पर एक ही ग्रुप पूरी टीम ने अपनी जीत दर्ज की।

बता दे कि एवलोन रेजीडेंसी सोसायटी सोमवर को पर्यवेक्षकों की निगरानी में चुनाव करवाए गए। Bhiwadi

 

चुनाव पर्यवेक्षक अजीत पटेल ने इस दौरान सोसायटी से 362 लोगों ने अपने वोट डाले। जिसमें प्रधान पद पर सतीश अग्रवाल, उप प्रधान राजेन्द्र अवस्थी, महासचिव चंचल पंवार, सह सचिव रामकुमार, उपसचिव विजय कुमार, कोषाध्यक्ष पवन शुक्ला, सह कोषाध्यक्ष दीनदयाल को चुना गया है।Bhiwadi

 

ये रहे मौजूद: इस मौके पर उपेन्द्रपाल, सुनील कुमार, महेश सैनी, सतीश, अनुप, हरिओम, रणविजय, अनुज, देवेंद्र, शुशील, नरेंद्र, अजय,भगवती, विवेक, राकेश, चंदन, संदीप, कृष्णरतन सिंह, जे.के. मिश्रा, भरत सिंह, राधेश्याम, विजय धवन, , सोनवीर, नरेश सहित बड़ी संख्या में सोसायटी की महिला और अन्य लोग मौजूद रहे।Bhiwadi