Bhiwadi Crime: तिजारा में श्री श्याम ज्वैलर्स के मालिक गौरव सोनी के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। तीन लोगों ने मिलकर नकली सोने के जेवर बेचकर गौरव से करीब 8.17 लाख रुपये की ठगी कर ली। आरोपी जोहरीमल, राजकुमार और उसका बेटा कपिल इस ठगी में शामिल बताए जा रहे हैं। अब कोर्ट के आदेश के बाद तिजारा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गौरव सोनी के अनुसार, 3 जून को जोहरीमल और राजकुमार उनकी दुकान पर आए और 132.770 ग्राम सोने के जेवर बेचने की बात कही। पुराने परिचय के आधार पर गौरव ने विश्वास करते हुए जेवर खरीद लिए। राजकुमार ने इन जेवरों की कीमत 8,17,211 रुपये बताई, जिसके एवज में गौरव ने 1.50 लाख रुपये नकद दिए और बाकी रकम 6.67 लाख रुपये का चेक दे दिया। Bhiwadi Crime
बाद में जब गौरव ने जेवरों की शुद्धता जांच करवाई, तो सामने आया कि उनमें सिर्फ 45 प्रतिशत शुद्ध सोना था, बाकी अन्य धातुएं मिली हुई थीं। जब गौरव ने आरोपियों से संपर्क किया, तो उन्होंने पैसे और चेक लौटाने से इनकार कर दिया। 9 जून को राजकुमार अपने बेटे कपिल के साथ दुकान पर आया और नकली सोना वापस लेने से भी मना कर दिया। इस दौरान कपिल ने खुद को हरियाणा पुलिस का बताकर गौरव को धमकाया और पुलिस से फंसाने की धमकी दी। Bhiwadi Crime
गौरव ने उसी दिन थाने में शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने कोर्ट का सहारा लिया, जहां से मिले आदेश के बाद पुलिस ने अब मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरव का कहना है कि आरोपी न केवल धोखाधड़ी कर रहे हैं, बल्कि उन्हें झूठे केस में फंसाने और जान से मारने की धमकी भी दे चुके हैं।
















