मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Bhiwadi ने फिर छोडा अथाह पानी, सर्विस लाईन पर हुआ जलभराव

On: January 22, 2024 9:12 AM
Follow Us:

धारूहेडा: राजस्थान की ओर से एक बार फिर अथाह दूषित एंवं रसायन युक्त पानी छोड़ दिया गया है। यह पानी नेशनल हाईवे की सर्विस लाइन पर भर गया है। पानी भरने की सूचना पाकर एनएचएआई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

बता दें कि बार-बार राजस्थान से आ रहे पानी से सर्विस लाइन पहले ही टूट चुकी है। एनएचएआई अधिकारियों की ओर से बेस्टेक मॉल के पास सर्विस लाइन बनाई जा रही है। लेकिन भिवाड़ी की ओर से छोड़े गए पानी एक बार फिर सर्विस लाइन पर जमा हो गया है।Ram Mandir में इन लोगों की नहीं होगी एंर्टी, जानिए क्या है नियम

यह भी पढ़ें  Haryana Police: नशा मुक्त भारत पखवाड़ा: ऐ कैसी शपथ, शाम को फिर छलके जाम ?

NH PANI

जिससे बनाई जा रही सर्विस लाइन खराब हो गई है। सड़क पर भर पानी से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर राजस्थान में एक बार फिर पानी फेरने का काम कर दिया है। अगर पानी सर्विस लाइन से मुख्य मार्ग पर पहुंचता है तो इसे एक बार फिर जाम जैसे हालात पैदा हो जाएंगे।Ram Mandir: आखिर क्यों है रामलला की मूर्ति का रंग काला, जानिए क्या है इसका रहस्य

जाम में फसे वाहन:  दीपक तिवाडी, नरेश, राजेंद्र, लालाराम, विजेंद्र, सुनील जोधा ने बताया किसर्विस लाईन पर जलभराव से बाइक सवार जाम में फंसे रहे। जलभराव से कई बडे वाहन भी हाईवे पर फसे गए। सुबह से हाईवे पर जाम लगा रहा। एक बार फिर लोग एचएचआई व राजस्थान को कोस रहे है। लोगो को आरोप है कुछ माह पहले राजस्थान के खिलाफ दो बार मामला दर्ज हो चुका है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीे की गई।

यह भी पढ़ें  Haryana news :  हरियाणा में ACB टीम का बड़ा एक्शन, रिश्वत लेते SPO को किया गिरफ्तार 

जलभराव से लोग परेशान: सड़क निर्माण के बाद पानी आने के कारण फिर से सर्विस लाइन क्षतिग्रस्त होनी शुरू हो गई है । राजस्थान की ओर से रात के समय छोड़ा गया । पानी सुबह तक सर्विस लाइन पर जमा हो गया। जलभराव के कारण एक और जहां आसपास के लोग परेशान है। वही सर्विस लोन पर वाहन चालकों को भी भारी परेशानी जल्दी पड़ रही है।दीवाली की तरह सजा रेवाडी, इन मंदिरों में होगा प्राण-प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण

यह भी पढ़ें  Election: इंतजार खत्म, हरियाणा व जम्मू में इस दिन होंगे विधानसभा चुनाव!

डीसी को भेजा पत्र: राजस्थान से एक बार फिर अथाह पानी छोड दिया गया है। मिटटी डालकर पानी को रोकने का प्रयास किया है लेकिन बहुत ज्यादा होने के चलते पानी में रोड पर पहुंचना शुरू हो गया है। डीसी को पत्र लिखकर राजस्थान से आने वाले पानी की समस्या सामधान की अपील की है।
योगेश पाठक, एक्सईन, एनएचएआई
;;;;;;;;;;;

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now