Rewari News: भले ही GNT की ओर से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) लागू कर दिया हो लेकिन प्रशासन की लापरवाही के चलते धउल्ले से ग्रेप की अवहेलना हो रही है। कई दिनो से बढ रह एक्यूआई के चलते अब भिवाडी प्रशासन की नींद टूटी है। इसी को लेकर अब एक बा फिर भिवाडी नगर परिषद, बीड़ा, रीको, आरएसपीसीबी, पीडब्ल्यूडी समेत सभी संबंधित विभाग सक्रिय हो गए हैं।Rewari News
चलाया अभियान, काटे चालान: बृहस्पतिवार को विभिन्न विभागों ने भिवाडी में निरीक्षण अभियान चलाया। कई जगह नियमों का उल्लंघन करने वालों से चार लाख 63 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। अधिकारियों से चालान करते हुए कहा कि ग्रेप के निर्देशों की अनदेखी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
औद्योगिक इकाइयों का किया निरीक्षण: गुरूवार को आरएसपीसीबी ने 76 औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण किया, जिनमें दो इकाइयों में नियमों का उल्लंघन करत मिला। । एक इकाई को मौके पर ही सील कर दिया गया, जबकि एक मामले को आगे की कार्रवाई के लिए मुख्यालय भेजा गया। इनता ही नोटिस देकर चेतावनी दी गई है।
ग्रेप के चलते चार MRSM मशीनों से 31.6 किलोमीटर सड़क मार्ग की यांत्रिक सफाई करवाई गई। परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान में बिना पीयूसी वाले 11 वाहनों के चालान काटे गए। सड़क से धूल कम करने के लिए विभिन्न विभागों की ओर से 30 टैंकर और वाटर स्प्रिंकलर तैनात किए गए।

















