मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

BDI Sunshine City Bhiwadi: कानून और प्रशासन बिल्डरों के सामने बेबस !

On: August 9, 2025 12:57 PM
Follow Us:
BDI Sunshine City Bhiwadi

BDI Sunshine City Bhiwadi: पिछले कई सालों से BDI Sunshine City भिवाडी के लोग बिल्डर द्वारा किए गए अवैध कब्जों से परेशान हैं। मुख्यतः सोसाइटी से बाहर जाने वाले रास्ते, क्लब हाउस और पार्किंग एरिया पर बिल्डर ने जबरन कब्जा कर रखा है। निवासियों ने कई बार BIDA (Bhiwadi Industrial Development Authority) में शिकायत दर्ज करवाई और यहां तक कि राजस्थान के मुख्य सचिव ने भी मामले में संज्ञान लिया।

 

लगातार शिकायतों और आदेशों के बाद, आखिरकार BIDA और अवैध अतिक्रमण नियंत्रण विभाग की टीम मौके पर पहुँची। निवासियों में एक उम्मीद जगी कि अब उन्हें वर्षों से चल रहे अन्याय से मुक्ति मिलेगी। टीम के साथ बुलडोजर भी लाया गया था, जिससे लगा कि अब सख्त कार्रवाई होगी।BDI Sunshine City Bhiwadi

यह भी पढ़ें  Nuh Violence: पुलिस व बदमाशों में हुई मुठभेड: एनकाउंटर के चलते पैर में लगी गोली, एक बदमाश काबू

लेकिन यह कार्रवाई महज़ एक दिखावा बनकर रह गई । कुछ नाम मात्र की तोड़फोड़ करके अधिकारियों ने हाथ खड़े कर दिए। जब उनसे पूछा गया कि वास्तविक कार्रवाई क्यों नहीं की गई, तो कभी बुलडोजर खराब होने का बहाना बनाया गया और कभी मेले में व्यस्तता का हवाला दिया गया।

BIDA BDI BHIWADI 2

 

इस दौरान, मीडिया कर्मी ने जब इस मामले की कवरेज करनी चाही, तो बिल्डर और अधिकारियों की बदतमीजी का सामना करना पड़ा। उसे यह तक कह दिया गया कि “हर कोई गले में कैमरा डालकर पत्रकार बन जाता है” और कवरेज करने से जबरन रोका गया।*

यह भी पढ़ें  Rewari News: दिल्ली- जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर लगा कई​ किलोमीटर जाम, रेंगते रहे वाहन

निवासियों ने इस रवैये पर गहरा आक्रोश जताया और खुद को ठगा और लूटा हुआ महसूस किया। उनका कहना है कि “हमने कानून के रास्ते न्याय माँगा, लेकिन हमें बस आश्वासन और ड्रामा ही मिला।”

अब सवाल यह है कि क्या कानून और प्रशासन बिल्डरों के सामने बेबस है? क्या आम जनता को न्याय सिर्फ फाइलों में ही मिलेगा?

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now