BHIWADI

Alwar News: तिजारा के पूर्व विधायक मामन सिंह से 50 हजार की फिरौती मांगने वाला काबू

Alwar News अलवरपुलिस ने पूर्व विधायक मास्टर मामन सिंह यादव (EX MLA Maman singh yadav) को जान से मारने की सुपारी लेकर धमकी देने का सूबे राठी गैंग का एक आरोपी गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस एक नाबालिक को पहले ही निरुद्ध कर चुकी है।Alwar News

Haryana News: तैज रफ्तार वाहन ने रेवाड़ी में श्रमिक को कुचला
Accident News: भिवाड़ी कापडीवास रोड पर हुआ बडा हादसा, फुटपाट पर खडे युवक को ट्रक ने कुचला

Tizara DSP  प्रेम बहादुर ने बताया कि 14 जून को पूर्व विधायक मामन सिंह द्वारा थाने पर सूचना दी गई थी कि कोई व्यक्ति उनके व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज कर अपने आपको सूबे राठी गैंग का सदस्य बताकर उन्हें जान से मारने की सुपारी लेने की बात करते हुए जान बचाने के बदले 50 हजार रुपए की मांग कर रहा था।

धारूहेड़ा: थाना धारूहेड़ा पुलिस को एक ओर बडी सफलता मिली है। सीसीटीवी फुटेज की सहायता से पुलिस ने बाइक चोरी करने के मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितो की पहचान राजस्थान के जिला खैरथल तिजारा के गांव मिलकपुरी निवासी आसबदीन उर्फ कल्लु, गांव सिलारपुर निवासी रासीद व सफीक खान उर्फ टुल्ला के रूप में हुई है।
Haryana News: बाइक चोर गिरोह के तीन आरोपी राजस्थान से काबू, दो दिन रिमांड पर

मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई कर एक नाबालिग बालक को निरूद्ध किया जबकि एक अन्य आरोपी खजान सिंह पुत्र राजाराम निवासी गहनकर थाना तिजारा काे गिरफ्तार (Arrested) किया। उन्हाेंने बताया कि दोनों आरोपी रसुखदार गैंग के सदस्य बनकर हाई प्रोफाइल लोगों को धमका पैसे वसूलना चाहते थे।

BABA MOHANRAM MELA BHIWADI
Bhiwadi News: बाबा मोहनराम का तीन दिवसीय लख्खी मेला 13 मार्च से: कलेक्टर ने की तैयारियों की लेकर ली बैठक

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button