मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Alwar bypass: सोहना पलवल हाईवे बना झील, दूषित पानी को रोकने में भिवाड़ी प्रशासन नाकाम

On: August 29, 2025 1:14 PM
Follow Us:
सोहना पलवल हाईवे बना झील, दूषित पानी को रोकने में भिवाड़ी प्रशासन नाकाम

Alwar bypass : दो राज्यों हरियाणा व राजस्थान सीमा के पास बसे धारूहेड़ा में भिवाड़ी के रास्ते राजस्थान से आ रहा पानी रूकने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले को लेकर न जाने कितनी बैठके हो चुकी, यहां तक कि राजस्थान के संबंधित विभाग पर दो एफआईआर तक दर्ज हो चुकी।

झील बनी अलवर बाइपास: अलवर बाइपास पर हो रहे जलभराव को लेकर वाहन चालकों ने रूट बदल लिया है। अनेक वाहन पानी में फंस कर खराब हो चुके हैं। सड़कों पर गहरे गड्ढे हो चुके हैं। इन गड्ढों को दुरस्त करने की मांग भी की जा रही थी। इतना ही नहीं हरियाणा की सीमा मे बनाया गया अवरोधक भी धीरे धीेर टूटने लगा है।Alwar bypass

यह भी पढ़ें  Haryana News: नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे की ब्लॉक निर्माण कार्य से हिसार-चांदोद मार्ग पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित

 

KALA PANI

राजनेतिक अखाडा बना पानी: भिवाडी प्रशासन पानी को लेकर बिलकुल गंभीर नही है। बारिश हो या नहीं अलवर बाइपास पानी सूखने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री जहां इस पानी के बीच उतरकर समस्या को देख चुके हैं, वहीं रेवाड़ी के विधायक  इस मामले को विधानसभा में उठा चुके हैं। इसके बावजूद समस्या ज्यों कि त्यों बनी हुई है।

हालांकि एफआईआर दर्ज होने के बाद राजस्थान सरकार ने दावा किया था कि वे हरियाणा में पानी नहीं छोड़ेंगे और वे इस पानी को अपनी सीमा में रोकेंगे। जिसके बाद राजस्थान सरकार ने इस पर काम भी शुरू कर दिया था और धारूहेड़ावासियों को गंदे पानी से छुटकारा भी मिलना शुरू हो गया था। लेकिन कई महीनो से अलवर बाइपास पर जमा पानी भिवाडी प्रशासन की पोल खोल रहा है।

यह भी पढ़ें  Rewari Accident news: घायल कंपनी कर्मी ने तोडा दम, प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज

 

 

रैप विवाद धारूहेड़ा: हरियाणा व राजस्थान की संयुक्त बैठक आज

सड़कों पर पानी भरने से लोगों को यह पता नहीं चल पाया कि कहां पर सड़क है और कहां पर गड्ढे। कई लोग दोपहिया वाहनों को धक्का देकर बाहर निकालते हुए नजर आए। बारिश का दौर तो आधे घंटे में ही थम गया, लेकिन भिवाड़ी की सड़कों पर पानी दौड़ने का सिलसिला अभी कई दिनों तक थमने वाला नहीं है।

टूटने लगा है अवरोधक: पानी को हरियाणा के धारूहेड़ा में जाने से रोकनेे के लिए बनाया गया अवरोधक लगातर जलभराव से अब टूटने लगा है। कई जगह से टाइल निकलने से अब अवरोधक टूटने के कगार है। अगर समय रहते इसकी मरम्मत नही हुई तो एक दिन यह पानी में ही बह जाएगा।

यह भी पढ़ें  DDA Flat: दिल्ली में फ्लैट खरीदने का सुनहरा अवसर, DDA ने लॉन्च की नई प्रीमियम हाउसिंग स्कीम

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now