Bhiwadi news: जल भराव की समस्या पर प्रदूषण मण्डल का बड़ा फैसला, 12 कंपनियो पर ताले ?

pani ind

Bhiwadi news: जल भराव की (alwar bypsss) समस्या पर प्रदूषण मण्डल का बड़ा फैसला लिया है। पानी छोडने वाली 12 कंपनियों को करवाया बंद करवाया गया है। कंपनियो पर हुई ताला बंदी से अब अलवर बाइपास (alwar bypass) पर जलभराव से राहत मिलने लगी है।

HSSC: हरियाणा ग्रुप डी में चयनित युवाओं को ईमेल से भेजे गए जॉइनिंग लेटर, इस दिन जारी होगी दूसरी मे​रिट लिस्ट

BHIWADI 2

सर्वे जारी, हो रही कार्रवाई: जल भराव की समस्या से निपटने के लिए कलेक्टर डॉ. अर्तिका शुक्ला के निर्देशों पर भिवाडी औद्योगिक क्षेत्र में सभी कंपनियों का रीको यूनिट प्रथम व राजस्थान राज्य प्रदूषण मंडल भिवाड़ी दोनों विभाग की सयुंक्त टीम के द्वारा सर्वे का काम किया जा रहा है। सर्वे के दौरान कमियां पाए जाने पर जिला कलेक्टर ने 12 कंपनियों को बंद करवाया जा चुका है।

 

Rajasthan के युवक ने Rewari में लगाई फांसी, Video Viral

प्रदूषण मंडल भिवाड़ी के आरओ अमित शर्मा ने बताया कि सर्वे के दौरान प्लांट से निकलने वाले वेस्ट पानी को सीईटीपी की क्लोज पाइप लाइन में छोड़ने के बजाय रीको की ड्रेन में छोड़ने, ईटीपी चालू हालत में नहीं मिलने और एक से ज्यादा कनड्यूट पाइपलाइन में कनेक्शन मिलने के कारण बंद कराया गया है।

alwar bypass

 

भिवाड़ी-धारूहेड़ा दोनों के लिए समस्या

भिवाड़ी की फैक्टरियों से निकलने वाला केमिकलयुक्त पानी प्रदेश के धारूहेड़ा कस्बे में कई साल से परेशानी बनकर खड़ा हुआ है। बरसात के मौसम में यह समस्या काफी विकट हो जाती थी। धारूहेड़ा की आधी से ज्यादा आबादी इससे प्रभावित हुई। मामला एनजीटी कोर्ट तक पहुंचा। साथ ही दूषित पानी के सैंपल भी फेल मिले। उस वक्त राजस्थान में कांग्रेस की सरकार थी। हरियाणा और राजस्थान के बीच भिवाड़ी के पानी को लेकर तनातनी बनी रही।

 

रैंप तोड़ने बुलडोजर लेकर पहुंचे थे बालकनाथ

धारूहेड़ा-भिवाड़ी बॉर्डर पर पिछले छह माह से हालात और भी ज्यादा खराब है। भिवाड़ी राजस्थान के तिजारा विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है। हाल ही में हुए चुनाव में तिजारा से बालकनाथ ने जीत दर्ज की है। चुनाव प्रचार के दौरान भी पिछले माह बालकनाथ बुलडोजर लेकर धारूहेड़ा की सीमा में बने रैंप को तुड़वाने पहुंचे थे। हालांकि रैंप को तोड़ा नहीं जा सका।