Bhiwadi news: भिवाड़ी में कंपनियों की ओर से काला पानी नही छोडा जा रहा है एक बार फिर पोल खुल गई है।
भिवाड़ी में बुधवार को प्रमुख गौरव पथ और UIT कोर्ट परिसर में केमिकल युक्त काला पानी सड़कों पर बहता दिखा दिया। कोर्ट परिसर में काल पानी आने से लोग और वकील भड़क उठे।
प्रशासन बार-बार प्रदूषित पानी को नियंत्रित करने के दावे करता है, लेकिन धरातल पर कोई कदम नहीं उठाय जा रहा है। नगर परिषद, बीड़ा, रिको के अधिकारी आए और डंफर से मिट्टी डालकर नाले को रोक दिया जिससे कोर्ट परिसर में गंदा पानी भर गया । Bhiwadi news
की नारे बाजी: काले पानी से परेशान वकीलों ने भिवाड़ी प्रशासन और भिवाड़ी इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट अथॉरिटी (BIDA) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । कहा कि केवल कागजों में काला पानी रोका जा रह है। लोगो ने प्रदूषण नियंत्रण में नाकामी पर सवाल उठाए।
फोटो वायरल: एडवोकेट ने बताया कि गौरव पथ पर फैले काले पानी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।साफ जाहिर है प्रशासन की लापरवाही को उजागर कर रहे हैं। वकीलों ने मांग की कि उद्योगों से निकलने वाले प्रदूषित पानी को ट्रीट करके पुनः उपयोग में लाया जाए।Bhiwadi news
वकीलों ने कहा कि हर बार प्रशासन बड़े-बड़े वादे करता है, लेकिन सड़कों पर काला पानी बहना बंद नहीं हो रहा। यह पर्यावरण के साथ-साथ लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा है। साफ जाहिर है कंपनियों एसटीवी की कोई सुविधाएं है बरसात के पानी की आड में सरेआम पानी छोडा जा रहा है।Bhiwadi news

















