Bhiwadi Murder News: घर के बाहर सो रहे व्यक्ति की गला रेत कर हत्या, घटनास्थल पर पहुंचे एसपी

MURDER

Bhiwadi Murder News :  हरसोली कस्बे के बगीची मोहल्ले में अपने घर के बाहर चारपाई पर सो रहे 46 वर्षीय बनेसिंह पुत्र रोशनलाल मेघवाल की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई। Bhiwadi Murder News

सूचना मिलने पर Bhiwadi SP राममूर्ति जोशी, नीमराना एएसपी गुरुशरण राव, DSP  अतुल अग्रे, कोटकासिम थाना प्रभारी महावीर सिंह शेखावत व खैरथल थाना अधिकारी नंदलाल जांगिड़ घटना स्थल पर पहुंचे और मौका मुआवना किया, लेकिन देर रात यह पता नहीं चल सका कि हत्या किसने और क्यों की। जांच के लिए डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गई। FSL  टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। Bhiwadi Murder News

मृतक बनेसिंह चिनाई मिस्त्री का काम करता था। इधर, इस घटना के विरोध में मृतक के परिजनों व Armi Bhim  के कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस पहले आरोपियों को गिरफ्तार करे, तब शव का अंतिम संस्कार करेंगे।

 

Bhiwadi Murder News:  परिजन व कार्यकर्ता मृतक परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व 50 लाख का मुआवजा लेने, मृतक की पत्नी को आजीवन पेंशन और आरोपियों की 24 घंटे में गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

कोटकासिम एसडीएम गंगाधर मीणा ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन शव का अंतिम संस्कार करने को राजी हुए।

मृतक बनेसिंह के चार बेटे हैं। थानाधिकारी ने बताया कि मृतक के बेटे गुलाब सिंह ने अज्ञात के खिलाफ Murder  की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हमला हुआ तब मदद के लिए चिल्लाया, दीवार कूद कर भागने की भी कोशिश की

पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में यह बात सामने आई है कि बनेसिंह पर जब हमला हुआ तो यह चिल्लाया। बनेसिंह ने घर की दीवार कूद कर भागने की भी कोशिश की, लेकिन बच नहीं सका। गला कटने के कारण काफी खून निकल चुका था।

 

आरोपियों के जाने के बाद बनेसिंह ने घर के आंगन में सो रही पत्नी को जगाया और जमीन पर अपने खून से भी कुछ लिखने की कोशिश की, लेकिन वह बेहोश हो गया। शोर सुनकर आए। बनेसिंह के बच्चों ने गले से बहते खून पर कपड़ा बांधा और उसे हरसौली सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने बनेसिंह को मृत घोषित कर दिया।

मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया, विधायक भी पहुंचे:
पुलिस ने खैरथल के सैटेलाइट Hospital  की मोर्चरी में शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया है। बाद में शव को मोक्ष वाहिनी की मदद से हरसौली में मृतक के परिजनों तक पहुंचाया। घटना के बाद किशनगढ़बास विधायक दीपचंद खैरिया भी पहुंचे।

उन्होंने पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली और  Govt द्वारा हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने भी चार बिन्दुओं का मांग पत्र प्रशासन को सौंपा है। इस दौरान हरसौली के पंच-पटेलों ने भी समझाइश का प्रयास किया।