Rewari News: भिवाड़ी नप की गुंडागर्दी, हरियाणा सीमा में नाला तोड़ा
धारूहेड़ा: भिवाड़ी प्रशासन की ओर से सरेआम कैमिकल युक्त पानी धारूहेड़ा में छोड़ा जा रहा है। वहीं अलवर बायपास पर अवरोधक बनाने के बाद से कइ दिनो से दूषित पानी से राहत मिल रही थी। शनिवार को अलवर बायपास पर जलभराव हो गया। इतना ही आनन फानन में भिवाड़ी नगर परिषद की ओर हरियाणा की सीमा में बने नाले को तोड़ दिया गया है।
नाले से फिर आया पानी: महेश्वरी के पूर्व सरपंच जोगेंद्र सिंह ने बताया कि हरियाणा की सीमा में महेश्वरी के पास नाले को बंद किया हुआ था ताकि गंदा पानी धारूहेड़ा में नही आए। शनिवार दोहपर राजस्थान के अधिकारियो की ओर से नाले को तोड दिया गया है। जिसके चलते फिर से धारूहेड़ा में अथाह काला पानी पहुंच रहा है।
बार बार विरोध करने के बावजूद राजस्थान सरकार के अधिकारियो ने पूर्व सरपंच के साथ बतमीजी की तथा जबरदस्ती नाले को तोड़ दिया।Bhiwadi: दिखने लगा है हरियाणा सीमा पर बनाए बेक्रर का असर
थाने में दी शिकायत: राजस्थान की ओर से कैमिकल पानी को ट्रीट करने की बजाय सरेआम दूषित पानी छोडा जा रहा है। जब पूर्व सरपंच ने नाले को तोडने का विरोध किया तो वहां पर मौजूद कर्मचारियो ने उसके साथ बतमीजी तथा जबरदस्ती नाले का तोड दिया। कार्रवाई की मांग लेकर थाना सेक्टर छह में शिकायत दी गई हैं
दो मामले पहले ही दर्ज: छोडे जा रहे काले पानी को लेकर राजस्थान सरकार पर पहले ही दो मामले दर्ज है। इसके बावजूद सरेआम काला पानी छोडा जा रहा है। एक बार फिर तीसरी बार शिकायत दी गई है। पटवारी ने मौका पर जाकर निरीक्षण है। जांच की जा रही है।
श्याम सुंदर, नायब तहसीलदार धारूहेडा