धारूहेडा मे रह रहे युवक ने भिवाडी मे रची लूट की कहानी
भिवाडी: कर्ज उतारने के लिए लूट की झूठी कहानी रचना एक युवक को महंगा पड गया। कर्ज भले न उतरे लेकिन अब उसे जेल की हवा जरूर खानी पउ रही है। पुलिस 40 हजार रूपए और एक मोबाइल लूट की झूठी सूचना देने पर उसे गिरफ्तार कर लिया।
Haryana Political News: विधानसभा पहुंचे मंत्री संदीप सिंह, कांग्रेस ने हंगामा कर किया वाकआउट
बता दे कि एक व्यक्ति ने भिवाड़ी पुलिस कंट्रोल रूम को फोन के द्वारा अपने साथ लूट की सूचना दी ं लूट की सूचना पाकर पुलिस को खूब दोड लगानी पडी। पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन की तो मामला झूठा निकला।
भिवाड़ी थाना अधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि राजापुर औराई उत्तर प्रदेश के रहने वाले रंजीत(37) पुत्र दीनानाथ धारूहेड़ा की जीतू कॉलोनी सेक्टर 6 में किराए का मकान लेकर रहता है।
आरोपी ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर बताया कि भिवाड़ी के चैंपियन चौक पर दो मोटरसाइकिल बदमाश उसकी जेब में रखें 40 हजार रूपए और उसका मोबाइल छीन कर ले गए।
Dharuhera: सरसो में लगी भंयकर आग, ढाई एकड फसल जलकर राख
सूचना मिलते नाकाबंदी शुरू: जैेसी कंट्रोल रूम को लूट की वारदात होने की सूचना मिली तो पुलिस ने तुरंत ही नाकाबंदी कराई और व्यक्ति के द्वारा बताए गए स्थान के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए।
पूछताछ की तो हुआ खुलासा: पुलिस की जांच में पता चला कि रंजीत के साथ लूट जैसी कोई घटना हुई ही नहीं। झूठी लूट की सूचना देना स्वीकार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में रंजीत ने बताया कि कुछ लोग उससे कर्जा मांगते हैं जिस कारण उसने अपने साथ लूट की झूठी योजना बनाई, ताकि कर्जा मांगने वाले लोगों को वह बता सके कि उसके पैसे लुट चुके हैं