Bharatpur Crime: थप्पड का बदला, पुलिसकर्मी सहित तीन भाईयो को गोलियो से भूना

भरतपुर: थप्पड का बदला लेने के लिए गुस्साए पडोसियो ने भरतपुर में बीती रात एक पुलिसवाले सहित तीन भाइयों की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को भरतपुर के जिला हॉस्पिटल में एडमिट कराया है। गांव में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

bhratpur
पुलिसकर्मी के बेटे से झगड़े के बाद पड़ोस में रहने वाले आरोपी ने अपने साथियों के साथ उसके परिवार पर हमला कर दिया। इस हमले में दो महिला व एक पुरुष बुरी तरह से घायल हो गए हैं। गोलियों की आवाज से इलाके में दहशत फैल गई और पूरे गांव में हड़कंप मच गया।

 

गुससाए लोगो ने लगया जाम: कुम्हेर के सकरौरा गांव में बीती रात हुए इस जघन्य हत्याकांड के बाद सुबह इलाके में गम और दहशत का माहौल रहा। डीग-भरतपुर रोड पर कुम्हेर अस्पताल के सामने रोड पर ही महिलाएं बैठकर विलाप करने लगीं। चीख-पुकार के बीच सुबह 8.30 बजे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने रोड को जाम कर दिया। दो घंटे तक भारी पुलिस जाप्ते के बीच परिजन गिरफ्तारी की मांग करते रहे।

Rewari Zilla Parishad Result: चौंकाने वाले आए नतीजे, जानिए किस वार्ड में कितने मतो से हुई जीत

मामला भरतपुर के कुम्हेर थाना इलाके का है। पुलिस ने बताया कि यहां के सकरौरा गांव में आपसी रंजिश के चलते आरोपी युवक लाखन अपने एक दर्जन सााथियो के साथ मिलकर पड़ोस में रहने वाले गजेंद्र के परिवार पर ताबतोड़ फायरिंग कर दी।

फायरिंग में तीन भाइयों समंदर (58), गजेंद्र (52) और ईश्वर (54) की मौत हो गई। जबकि गजेंद्र की पत्नी माया (48), गजेंद्र का बेटा टेनपाल (29) और टेनपाल की पत्नी रवीना (28) बुरी तरह जख्मी हो गए। गजेंद्र आरएसी अलवर में कॉन्स्टेबल था। वहीं, ईश्वर और समंदर गांव में ही खेती करते थे।
Haryana News: पुलिस की कस्टडी से फरार शराब तस्कर जीता, राव इंद्रजीत समर्थक हारे
सिकरौरा गांव के रहने वाले कॉन्स्टेबल गजेंद्र के बेटे टेनपाल का 24 नवंबर को उसके घर के सामने रहने वाले लाखन से झगड़ा हो गया था। दोनों के झगड़े की गांव के सरपंचों ने सुलह करवा दी थी, लेकिन लाखन ने सुलह के बाद भी रंजिश रखी ।

Rewari News: पंचायत ने लिया फैसला, धारूहेडा कमेटी चलाएगी गौशाला

शुक्रवार देर रात अपने 10 से ज्यादा साथियों को गांव में बुलाया। दो कार में सवार होकर आए आरोपी हथियारों के साथ गजेंद्र के घर के बाहर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। इसके बाद एक हवाई फायर किया गया।

फायरिंग की आवाज सुनकर गजेंद्र सिंह बाहर निकले तो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। घर के पास ही गजेंद्र के दो भाइयों ईश्वर और समंदर के मकान हैं। वे भी फायरिंग की आवाज से बाहर आए तो उन पर भी गोलियां चला दीं।

इसके बाद घर के अंदर से निकले टेनपाल को भी गोली मारी। कुछ बदमाश घर के अंदर घुसे और टेनपाल की पत्नी और मां पर भी गोलियां चला दीं। वारदात के बाद सभी आरोपी फरार हो गए।