Bharat Band : बिहार में भारत बंद के चलते रोकी गयी ट्रेन, पुलिस से भी हुई हाथापायी, जानिए हरियाणा में क्या रहा

BIHAR 7

Bharat Band: SC-ST के लोगों के बीच में ही अलग-अलग श्रेणियां बनाने की राज्य सरकारों को मंजूरी के फैसले खफा लोगों ने बुधवार को जमकर प्रदर्शन किया।

BHARAT BAND 2

 

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ भारत बंद का आह्वान पर बिहार में व्यापक असर रहा। कई जगह ट्रेने रोकी तथा खूब प्रदर्शन किया। जबकि हरियाणा में बिलुकल शांति रही।

Bharat Band : बिहार में भारत बंद के चलते रोकी गयी ट्रेन
Bharat Band : बिहार में भारत बंद के चलते रोकी गयी ट्रेन

बिहार में भारत बंद का व्यापक असर

बिहार के मोतिहारी में बंद का खासा असर देखने को मिला। प्रदर्शनकारियों ने 12558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस को चांदमारी रेलवे गुमटी पर करीब 10 मिनट तक रोका, जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। Bharat Band

 

bihar 3

आरपीएफ और रेल पुलिस ने मोर्चा संभाला और फिर ट्रैक को खाली कराया। ट्रेन रोकने के चलते पुलिस की ओर से कई शरारति तत्वों को हिरासत में लिया गया।

BIHAR BAND

कई जगह हुई हाथापाई: विरोध प्रदशन के चलते बिहार में कई जगह प्रदर्शनकारियों व पुलिस के बीच हाथापाई। बक्सर-आरा-पटना में रोकी, इतना ही नही जज की कार को रोककर नारेबाजी की।Bharat Band

जानिए क्या है इनके दो शर्त

  • SC  के भीतर किसी एक जाति को 100% कोटा नहीं दे सकतीं।
  • SC  में शामिल किसी जाति का कोटा तय करने से पहले उसका पूरा डेटा होना चाहिए
  • BHARAT BAND 5