Beware of cyber Fraud: लिंक पर क्लिक करना पडा महंगा, हीरो कर्मी के खाते से कटे 1.74 लाख
Beware of cyber Fraud: साइबर क्राइम एक बड़ी मुसीबत बन चुकी है। ऐसा कोई दिन नहीं हो जिस दिन साइबर फ्रॉड का शिकार लोग नहीं बनते। साइबर अपराधी समय के साथ आपको चुना लगाने के लिए नए-नए तरीका को अपना रहे हैं।
cyber Fraud: कस्बे के एक युवक को मोबाइल पर आए मैसेज के लिंक को क्लिक करना मंहगा पड गया। युवक के खाते से दो बार में 1.74 लाख रूपए कट गए। जब उसके मोबाइल पर नकदी कटने का मेसेज आया तो ठगी का पता चला।
थाना सेक्टर पुलिस को दी शिकायत में वार्ड 7 के रहने वाले गौरव हीरो मोटो कोर्प धारूहेड़ा में कार्यरत है। उसके मोबाइल पर केनरा बैंक के नाम से वाटसएप पर मेसेज आया था। उसमें लिखा था आपके खाते को सिक्यूरिटी रिजन के चलते खाते को सस्पेड कर दिया गया है। cyber Fraud
उसने लिंक पर क्लिक था। उसके बाद उसके मोबाइल पर एक साथ कई ओटीपी आए। उसने किसी को ओटीपी बतए नहीं लेकिन शातिर ने उसके मोबाइल का हैक करके उसके खाते से दो बार में 1 लाख 74 हजार 446 रूपए निकाल लिए।cyber Fraud
उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर धोखाधडी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।cyber Fraud
क्या नहीं करना है?
इस तरह के क्राइम से बचने के लिए आप किसी भी अनजान कॉल पर अपनी गोपनीय जानकारी नहीं शेयर करें। आपके फोन पर मैसेज या व्हाटसैप पर कोई लिंक आए तो उसे बिना सोचे डिलीट कर दें।cyber Fraud
ऐसे में क्या करें?
किसी प्रकार की धोखाधड़ी होती है तो आप तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें। भारत सरकार ने एक नंबर जारी की है। जिसपर जाकर आप कॉल 1931 या फिर https://cybercrime.gov.in/ सकते हैं। इसे आरबीआई, पेमेंट बैंक और अन्य मुख्य बैंकों की हेल्प से इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर ऑपरेट करता है। ये स्पेशल साइबर अपराध रोधी शिकायत नंबर है।