कथा वाचक जया किशोरी ने हरियाणा के सीएम से की मुलाकात

JYA KISHORI 2

Haryana News: कथा वाचक जया किशोरी किसी परिचय की मोहताज नहीं है। राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले कथा वाचक जया किशोरी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। सीएम के आवास संत कबीर कुटीर पर उनकी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से करीब एक घंटे चर्चा हुई। जया किशोरी ने सीएम खट्टर को भगवान राम के भजन भी सुनाएं।NPS से पैसे निकालने का बदला ​नियम, पढिए लेटैस्ट नियम
JYA CM

आपको बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इस दिन देश भर के साथ हरियाणा में भी तमाम शहरों में कार्यक्रम होंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खुद इस दिन कई कार्यक्रम में शामिल होंगे।

22 जनवरी को हरियाणा में ड्राई डे घोषित किया था। हरियाणा सरकार ने आज 22 जनवरी को सरकारी कार्यालयों और शिक्षण संस्थानों में भी हाफ डे की छुट्टी का एलान कर दिया है।
JYA 2

इस मौके पर सीएम खट्टर ने कहा कि प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के पर्व पर पूरे देश का आध्यात्मिक एवं राममयी वातावरण ऐतिहासिक है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री खट्टर ने जया किशोरी को श्री राम दरबार की प्रतिमा और श्रीमद् भागवत गीता भी भेंट की है।Rewari: दुकान पर आई युवती लापता, मची अफरा तफरी

बता दे कि जया किशोरी कथा को लेकर काफी चर्चा में रही है। देश भर में उनक कथाओ के कार्यक्रम करवाए जाते है। कथा से होनी वाली कमाई वह दान के रूप में कई सस्थानो को देती रही है।