Smart Meter Electricity: कमाल का जुगाड, एक साल से स्मार्ट मीटर में हो रही थी चोरी, जानिए कैसा खुला राज

SMART METER

 

Smart Meter Electricity: बिजली चोरी को रोकने लिए बनाए गए Smart Meter अब फैल हो गए है। हिंदुस्तान में ऐसे खिलाडी है तो जुगाड लगाकर धडल्ले से Smart Meter से बिजली चोरी कर रहे हैं। चोरी का मामला पकडे जाने पर निगम अधिकरियो को होड उड गए है।

हरियाण में क्या होगा: हरियाणा में कई शहरो में Smart Meter लगाए जा चुके है तथा कई शहरों में लगाए जाने है। ऐसे में हाल में पकडी गई चोरी को लेकर निगम के अधिकारी भी टेंशन में आ गए है अब क्या करें

बता दे कि बिजली विभाग की तऱफ से बिजली चोरी रोकने के लिए स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, लेकिन हिंदुस्तान में देशीजु बिजली चोर स्मार्ट मीटर की टेक्नॉलोजी को फेल कर रहे हैं।

 

इस कंपनी में हुआ खुलासा: बता दे एक कंपनी में एक इंजीनियर की ओर स स्मार्ट प्री-पेड मीटर में सेंसर लगाकर रिमोट कंट्रोल से मीटर नियंत्रित करता था। बिजली बिल कम आने पर जब शक हुआ तो छापामारी की और मौके पर बिजली चोरी पकड़ा।

कार्यपालक अभियंता पवन कुमार ने बताया कि बिजली खपत में कमी आने के बाद टीम बनाकर छापेमारी की गई। वहां 11.4 किलोवाट लोड पाया गया। बिजली विभाग की टीम ने उस पर 5.48 लाख रुपये जुर्माना लगाया।Smart Meter Electricity