चुनावों से पहले Cabinet Meeting में छह फैसलों पर लगी मोहर, प​ढिए “मोदी सोगात”

Cabinet Meeting: लोकसभा चुनावो से पहले मोदी विकास कार्यो के शिलान्यास करनें लगे हुए है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्‍या और लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी सरकार ने उज्‍जवला योजना व सरकारी कर्मचारियो के डीए को लेकर बड़ा ऐलान क‍िया है। वही Cabinet Meeting  कैबिनेट बैठक में भी इनके सहित छह फैसलों पर मुहर लगी है।

MODI CABINATE
Haryana News: लिंगानुपात सुधार में रेवाडी ने मारी बाजी, राज्यपाल ने डेढ़ लाख रुपये व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि Cabinet Meeting  ने लिया निर्णय

  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 300 रुपए प्रति सिलेंडर की सब्सिडी दी जाती है, जिसकी अवधि 31 मार्च 2024 तक तक थी. लेकिन अब इसे 1 वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है।
  • कच्चे जूट का न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढ़ाया गया है। इसमें 285 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है।
  • एआई मिशन के तहत 10,372 करोड़ रुपए के व्यय से इंडिया एआई मिशन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मंत्रिमंडल की बैठक में स्वीकृत किया गया है।

Video Viral:कॉलेज के सामने पुलिस चौकी के पास ही बिकता है गांजा, स्टूडेंट से पुलिस अधिकारी से पूछा सवाल?

  • केंद्र सरकार के कर्मचारियों के डियरनेस एलोवेंस (डीए) को और पेंशनधारकों के डियरनेस रिलीफ (डीआर) में 1 जनवरी 2024 से चार फीसदी की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया गया है।
  • केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इससे 49.18 लाख कर्मचारियों और 67.95 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा। हालांकि चार फीसदी डीए बढ़ाने से सरकारी खजाने पर प्रति वर्ष 12,868.72 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा.