Rewari: गांव जानियावास में नवरात्रों पर माता रानी का मेला व कुश्ती दंगल (Kusti) आयोजित किया गया। दंगल का शुभारंभ कापडीवास ट्रक यूनियन के प्रधान सुरेंद्र यादव ने पहलवानो के हाथ मिलाते हुए करवाया।
मंदिर कमिटी के ( Joniyawas) प्रधान हरि सिंह ने बताया कि हर साल नवरात्रों मंदिर मे माता को मेला भरता हैं वही मेला कमेटी की ओर से 20 से ज्यादा कुश्तियां करवाई गई। कुश्ती में 21 का दंगल गुरूग्राम के मउ निवासी स्वरूप पहलवान मऊ व गुरूग्राम के कुलदीप कटारिया के बीच हुआ।
कुश्ती का मुकाबला बराबरी पर छूटा। जय भगवान ने रैफरी की भूमिका अदा की। इस मौके पर मंदिर कमिटी के प्रधान हरि सिंह , ख़ज़ांची – रतन लाल एडवोकेट , विजय पाल , सन्नी पूर्व जिला पार्षद , धर्मपाल, रामफल नंबरदार , ख़ज़ान सरपंच , बिल्लू, कार्तिक, दिनेश आदि मोजूद थे।