Rewari: बिजली ​शिकायतों के निवारण के लिए धारूहेड़ा में कमेटी गठित, लगाए जाएगे खुले दरबार

निगम कार्योलयो में खुला दरबार लगाया जएगा ताकि बिजली के उपभोक्ता की शिकायतों को तुरंत निवारण किया जा सके
बिजली ​शिकायतों के निवारण के लिए धारूहेड़ा में कमेटी गठित, लगाए जाएगे खुले दरबार
बिजली ​शिकायतों के निवारण के लिए धारूहेड़ा में कमेटी गठित, लगाए जाएगे खुले दरबार

Rewari : बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों के निवारण के लिए बिजली निगग के एक्सईन की अगुवाई में कमेटी बनाई है। कमेटी की अगुवाई निगम कार्योलयो में खुला दरबार लगाया जएगा ताकि बिजली के उपभोक्ता की शिकायतों को तुरंत निवारण किया जा सके।

बता के कि निगम की ओर एक कमेटी बनाई गई जिससे रेवाड़ी सीटी 2 के एसडीओ, हर निगम के एसडीओ, धारूहेड़ा के चेयरमैन, लेखाकार को शामिल किया गया है। बिजली उपभाक्ताओ के लिए समस्याओं के लिए कार्योलयो के चक्कर नही लगाने पडेगें।

इस दिन लगेगा खुला दरबार

जोनावास विद्युत निगम  16 जनवरी
धारूहेड़ा विद्युत निगम   17 जनवरी
गोठडा विद्युत निगम       21 जनवरी
बावल विद्युत निगम         23 जनवरी

इस अवसर पर मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि समस्याएं शामिल हैं । Rewari
………
लोगो की शिकायतो को तुरंत समाधान हो सके। इसके लिए कमेटी बनाई गई है। चारो विद्युत कार्योलयो में खुला दरबार लगाया जाएगा ताकि समस्याओ का समाधान हो सके
धमेंद्र, एक्सईन, धारूहेड़ा