Khatu Shyam Mela : मेंले मे उमडी भीड, हाईवे पर गूंजे रहे श्री श्याम के जयकारे

KHATU SHYAM 1

Khatu Shyam Mela 2024: खाटू में आयोजित मेले के लिए रोजाना बडी संख्या में श्याम प्रेमी ध्वजा लेकर पैदल हाईवे से गुजर रहे है। दिल्ली जयपुर हाईवे पर श्याम प्रेमियो की ओर श्री श्याम सेवा शिविर लगाया गया है। हाईवे पर श्री श्याम से जयकारो से माहोल भक्तिमय हो गया है।

KHATU SHYAM 3
बता दे कि बाबा श्याम के फाल्गुनी लक्खी मेले का आगाज सोमवार से हो गया है। । इसको लेकर प्रशासन, पुलिस और श्री श्याम मंदिर कमेटी लगी हुई। इस बार मेले में आने वाले भक्तों को लखदातारी खाटू नरेश के दरबार में दिल्ली के इंडिया गेट की झांकी का दीदार किया गया है।

देसी व विदेशी वस्तुओं से सज रहा है श्याम दरबार

श्याम दरबार को सजाने में देसी व विदेशी वस्तुओं का उपयोग किया गया है। मुख्य कारीगर अविराम पात्रा व ठेकेदार मधुसूदन ने बताया कि 4 लाख के करीब रंग – बिरंगे आर्टिफिशियल फूल व लटकन चाइना से मंगवाए गए है। 1000 थर्माकोल, 700 पीस प्लाई, 2000 बांस, 10000 मीटर रंग-बिरंगा कपड़ा, कोलकाता लटकन 1 ट्रक, दिल्ली व कोलकाता से सुगंधित फूल, 2 क्विंटल कील, 2 क्विंटल तार आदि सामान काम में लिया गया है।

seva sivir

हाईवे पर लगाया सेवा शिविर: शिविर आयोजक शक्ति चौहान ने बताया कि हर साल होली पर भरने वाले मेंले में जाने वाले श्रद्धालुओ के सहयोग के लिए शिविर लगाया जाता है। शिविर में खाने, पीने व ठहरने की व्यवस्था की हुई ताकि दूर दराज से पैदल जाने वाले श्रऋालु आराम कर सके।

इस मौके पर लोकेश चौहान, मोहित नंबरदार, भारतराणा, बिशन, मोनी, भोला आदि मौजूद रहे।