रेवाड़ी: शहरों के होटलों में जगह जगह सस्ते से सस्ते दामों में थाली परोस रहे है। लेकिन सिर्फ दस रूपए में खाना और वो भी पेट भर के… शायद यह सुनकर आपको अचंबा लगेगा, लेकिन ये सही है।NH 48 पर लगा 10 किलोमीटर जाम, नियमों की उड रही धज्जियां?
हम कहते हैं कि खाना घर का होना चाहिए, लेकिन घर से बाहर खाना 10 रुपये में मिल जाए तो क्या होगा? हरियाणा के रेवाडी में एक कैंटीन खुल गई है जहां 10 रुपये में लोग भरपेट खाना खा सकते हैं।
बता दे कि स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए जिले के सभी खंडों में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कैंटीन-कम-टी स्टाल स्थापित की जा रही हैं।
मंगलवार को बावल रोड पर जिला कोर्ट के पास भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड श्रम विभाग के सहयोग से हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत खोली गई कैंटीन सहित मोबाइल वैन का एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने उद्घाटन किया।
महिलाएं होगी सशक्त
उन्होंने कहा कि कैंटीन व मोबाइल वैन के माध्यम से जरूरतमंद व्यक्तियों को मात्र 10 रुपये में एक थाली खाना मिलेगा। एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि ग्रामीण आजीविका मिशन महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और स्वावलंबी बना रहा है।हरियाणा में फिर बढाया शीतकालीन अवकाश, जानिए अब कब खुलेगें स्कूल
पारंपरिक कार्यों की सीमाओं से हटकर महिलाएं उन कार्यों को भी सफलतापूर्वक एवं पूर्ण दक्षता के साथ निभा रही हैं, जिनमें कभी पुरुषों का वर्चस्व समझा जाता था। महिलाएं राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वावलंबी बन रही हैं।
महिलाओं केा मिलेगा रोजगार
उन्होंने कहा कि विश्व में जहां हर क्षेत्र में महिलाएं अपने हुनर के दम पर पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं वहीं पर हमारे देश में भी महिलाएं किसी क्षेत्र में पुरुषों से कहीं कम नहीं हैं।