Haryana News: रेवाडी वासियों को होली पर्व पर रेलवे का कई ट्रेनो का तोहफा, यहां पढिए शेड्यूल

STATION REWARI

Haryana News: हरियाणा रेवाड़ी वासियो को रेलवे ने होली पर्व  Haryana News बडा तोहफा दिया है। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन करने जा रहा है।

Railways News: इस रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्य, Haryana Rajasthan के यात्रियों की बल्ले बल्ले

उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि कुमार ने बताया कि होली के समय में ट्रेनों में काफी भीड़ रहती है। ऐसे में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। दिक्कत न हो इसके लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। जिसका रेवाडी के लेागो को भी फायदा मिलेगा

 

जानिए ट्रेनो के नाम, रूट व समय सारणी

TRAIN

वलसाड-हिसार-वलसाड स्पेशल ट्रेन, ये रहेगा शेड्यूल

गाड़ी संख्या 09091, वलसाड-हिसार स्पेशल रेलसेवा 23 मार्च शनिवार को वलसाड से 00.20 बजे रवाना होकर 23.40 बजे हिसार पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09092, हिसार-वलसाड स्पेशल रेलसेवा 24 मार्च, रविवार को हिसार से 07.00 बजे रवाना होकर सोमवार को 07.00 बजे वलसाड पहुंचेगी।

Kisan Majudar Mahapanchayat : मांगो को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान में गरजे किसान, दिल्ली में लगा रहा जाम

यह रेलसेवा मार्ग में सूरत, भरूच, वडोदरा, दाहोद, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, रींगस, नीमका थाना, नारनौल, रेवाड़ी व भिवानी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 20 द्वितीय शयनयान व 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।

 

मुंबई सेट्रल-दिल्ली सराय-मुम्बई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 09603, उदयपुर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल रेलसेवा 19 मार्च और 26 मार्च को (02 ट्रिप) उदयपुर से मंगलवार को 23.00 बजे रवाना होकर, बुधवार को जयपुर स्टेशन पर 07.10 बजे आगमन व 07.20 बजे प्रस्थान कर वीरवार को 03.10 बजे श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी।

Railways News: इस रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्य, Haryana Rajasthan के यात्रियों की बल्ले बल्ले

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09604, श्री माता वैष्णो देवी कटरा-उदयपुर स्पेशल रेलसेवा 21 मार्च व 28 मार्च को (02 ट्रिप) श्री माता वैष्णो देवी कटरा से वीरवार को 07.00 बजे रवाना होकर शुक्रवार को जयपुर स्टेशन पर 01.20 बजे आगमन व 01.30 बजे प्रस्थान कर 09.45 बजे उदयपुर पहुंचेगी।

 

जानिए कहां कहां रहेगा ठहराव: इस ट्रेन का राणा प्रतापनगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाडा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, चरखी दादरी, भिवानी, हांसी, हिसार, लुधियाना, जालंधर कैंट व जम्मूतवी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में दो सेकंड एसी, 7 थर्ड एसी, 2 थर्ड एसी इकोनोमी, 5 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी, 1 पावरकार व 1 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।

मुंबई सेट्रल-दिल्ली सराय-मुम्बई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 09003, मुंबई सेट्रल-दिल्ली सराय स्पेशल रेलसेवा 22 मार्च व 29 मार्च को (02 ट्रिप) मुंबई सेंट्रल से शुक्रवार को 16.00 बजे रवाना होकर शनिवार को 14.25 बजे दिल्ली सराय पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09004, दिल्ली सराय-मुंबई सेंट्रल स्पेशल रेलसेवा 23 मार्च व 30 मार्च को (02 ट्रिप) दिल्ली सराय से शनिवार को 17.25 बजे रवाना होकर रविवार को 15.25 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।

जानिए कहां कहां रहेगा ठहराव: बोरीवली, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, आबूरोड, मारवाड, अजमेर, फुलेरा, रींगस, रेवाड़ी, गुड़गांव व दिल्ली कैंट स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 1 फर्स्ट मय सेकंड एसी, 2 सेकंड एसी, 6 थर्ड एसी, 8 द्वितीय शयनयान, 3 साधारण श्रेणी, 1 पावरकार व 01 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे