Haryana में नायब सैनी सरकार ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम के अधीर कार्यरत गेस्ट टीचर्स के मासिक वेतनमान में भी बढ़ोतरी की है। गेस्ट टीचर्स का वेतन 4 प्रतिशत बढोतरी है। ये बढा हुआ मानदेय जुलाई से ही लागू होंगी।
इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से जिला शिक्षा अधिकारियों और मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दे दिए है ताकि इस बार सैलरी बढाई जा सके।
हरियाणा में फिलहाल गेस्ट टीचर करीब 14 हजार कार्यरत है। मनोहर सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान ही गेस्ट टीचर्स की टेंशन दूर करते हुए विधानसभा में विधेयक पास करके उन्हें रिटायरमेंट यानी 58 साल तक नौकरी की गारंटी दी गई।
नायब सैनी ने फिर दी बड़ी सौगात
हरियाणा सरकार ने सरपचों, हरियाणा कोशल निगम के बाद अब गेस्ट टीचरों को नायब सैनी सरकार ने गेस्ट टीचर्स को बड़ी सौगात दी है। गेस्ट टीचर्स की तनखाह में 4% बढ़ोतरी कर दी गई है तथा इसे इसी माह से लागू कर दिया गया है।
वोट बेंक जुटाने में लगी सरकार: हरियाणा नए नए बदलाव करके विधानसभा के लिए वोट बैंक रिझाने में लगी हुई हैै। पहले सरपंचों को तथा अब गेस्ट टीचरों को तोहफा देकर बडी सोगात पेश की है। पूरे हरियाणा में तालियां बजाकर नायब सैनी को तोहफे को खुशी जाहिर की जा रही है।