Dharuhera : औद्योगिक कस्बे मे आए अध्ंड से कस्बे मे कई जगह बिजली के खंभे गिर गए है। खंबो के गिरने से कई गांवो की बिजली बाधित हो गई है। निगम टीम खंबो को लगाने में लगा हुआ है।
अधिकारियों का कहना है कि पोल व लाइन को ठीक करने के लिए बिजली निगम की ओर से टीम काम पर लग चुकी है। इसके अलावा 33 केवी लाइन जौनावास पर भी पेड़ गिर गया है, जो भी अभी प्रभावित रहेगी।
बिजली के खंभे में जाकर अटकी चद्दर 11 केवी नंदरामपुर बास लाइन पर तो पास से ही टीन (चद्दर) उड़कर बिजली के खंभे में अटक गई, जिसके कारण वहां बिजली प्रभावित हो गई। तेज अंधड़ आने से धारूहेड़ा क्षेत्र के ही कई गांवों में 25 से अधिक हाइटेंशन पोल गिर चुके हैं, जिनसे वहां 1-2 दिन बिजली प्रभावित रहने की संभावना है।
गांवो में रात से टीम लगी हुई है, दो तीन फीडरो का छोडकर सभी गांवो की बिजली आपूर्ति चालू करवा दी गई है। कई गांवो के खेतो में ज्यादा नुकसान है, वहां आपूर्ति मे समय लगेगा।
रविंद्र कुमार, एसडीओ बिजली निगम धारूहेडा