Dharuhera News: Haryana CM बोले- भिवाड़ी का गंदा पानी बर्दाश्त नहीं

Dharuhera News : रेवाड़ी तावडू हाईवे पर पर अलवर बाइपास के पास जमा हो रहे जलभराव से अब राहत मिल चुकी है।  Dharuhera News गंदे पानी की समस्या के समाधान को लेकर हरियाणा व राजस्थान के अधिकारियों की बैठक अगले सप्ताह भिवाड़ी में होने के आसार हैं।

cm haryana

भिवाड़ी का गंदा पानी बर्दाश्त नहीं: सीएम
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का एक ताजा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने जलभराव मामले में साफ तौर पर कहा है कि हरियाणा के रेवाड़ी जिले में साबी नदी में पानी डालने की किसी को इजाजत नहीं दी जा सकती। राजस्थान साफ सुथरा पानी हरियाणा को देता है तो हरियाणा सरकार उसे लेने के लिए तैयार है।

500-500 नोटों की गडि्डयों का लगाया ढेर, गिनते गिनते थक गए लोग.. Video Viral

रीको के नाले में गंदा पानी छोड़ते हुए मिली 12 कंपनियों को पहले बंद किया जा चुका है। वहीं कलेक्टर डॉ. शुक्ला ने गुरुवार को हरियाणा से भिवाड़ी में आ रहे प्रदूषित पानी स्रोतों का जायजा लिया। कलेक्टर ने भिवाड़ी से सटे हरियाणा के नारायण विहार, आकेड़ा, कर्णकुंज रिहायशी क्षेत्र से आ रहे प्रदूषित पानी स्रोतों का दौरा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

जागे अधिकारी किया निरीक्षण Dharuhera News
टीम ने भिवाड़ी जल भराव क्षेत्र नगीना गार्डन, बस स्टैंड, आलमपुर इलाका, पार्श्वनाथ मॉल जंक्शन का भी जायजा किया। वहीं एडीएम अश्विन के पंवार ने सीईटीपी में जिला प्रभारी सचिव द्वारा निर्धारित जगह पर लगाए गए फ्लोमीटर व सेंसर का निरीक्षण कर सीईटीपी संचालित करने वाली संस्था को निश्चित समय अवधि में आरओ इकाई को सुचारू रूप से चलाने के निर्देश दिए।

dc bhiwadi

जुलाई में हुई थी बैठक, अब जागा विभाग Dharuhera News
जुलाई माह में धारूहेड़ा में सीएम खट्टर की मौजूदगी में हुई दोनों राज्यों के आला अधिकारियों की बैठक में भी सीएम ने गंदा पानी हरियाणा में नहीं लेने की बात कही थी। जिसके बाद ही हरियाणा ने भिवाड़ी का पानी रोकने के लिए हाइवे पर रैंप बनाकर नाले बंद किए थे। हरियाणा का प्रशासन हमेशा भिवाड़ी को कंपनियों के गंदे पानी की वजह से घेरता रहा है।