Dharuhera News: यूरो इंटरनेशनल स्कूल धारूहेड़ा के 69 के छात्रों ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करके एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। यूरो धारूहेड़ा के कुल 72 छात्रों ने इस प्रवेश परीक्षा में भाग लिया था ।
MSP: गेहूं की 1 अप्रैल ओर सरसों की खरीद 28 मार्च से होगी, इन किसानो की फसल बेचने पर रोक
प्राचार्य ने कहा कि यह महत्वपूर्ण उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प और उनके परिवारों, शिक्षकों और हमारे पूरे स्कूल समुदाय के अटूट समर्थन का प्रमाण है। यूरो ग्रुप के कुल 292 छात्रों ने इस परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया है।
Dharuhera में रात को बाइक चोरी, पडोसी ही निकले चोर
कक्षा छठी में प्रवेश हेतु छात्रों अविश जिंदल, हरनिध सिंह, गिरिशा ठाकुर, मयंकसैनी, शिवेश दधीच एवं कक्षा नौवीं में प्रवेश हेतु रोहन सिंह, विष्णु धीमान, सौरव कुमार, रुद्रांश, भव्य सिंह को हार्दिक बधाई दी।
साथ ही सैनिक स्कूल परीक्षा परिणाम में अविश्वसनीय उपलब्धि पर शिक्षकों सौम्या, कल्पना, शरणजीत,स्वाति, अनीशा, नविता, नीरज और तजेंद्र को हार्दिक बधाई।