Dharuhera: मेले की तैयारी को लेकर बाबा बिशन दास ट्रस्ट की बैठक आयोजित

मेले की तैयारी को लेकर बाबा बिशन दास ट्रस्ट की बैठक आयोजित

Dharuhera : गांव नंदरामपुरबास में बाबा बिशन दास मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मेला कमेटी के लोगों ने विचार विमर्श किया। इस बार कुश्ती का अंतिम दंगल 51000 करवाने पर सहमति बनी।

बता दे हर साल 31000 तक का दंगल कराया जाता था लेकिन इस बार इस कुश्ती दंगल के फाइनल कामडे को बढ़ाया गया है । कमेटी मेंबर विरेद्र ने बताया कि मेला 23 अप्रैल भरेगा। मेले की तैयारियों को लेकर ट्रस्ट के मेंबरों को जिम्मेदारियां भी सौंपी गई।

गांव नंदरामपुरबास में बाबा बिशन दास मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट
गांव नंदरामपुरबास में बाबा बिशन दास मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट

मेले में मेधावी विद्यार्थी, अन्य किसी भी वर्ग में सफल हुए खिलाडी, विद्यार्थियो को भी मेला कमेटी की ओर से सम्मानित किया जाएगा।

 

जानिए कौन होंगे मेहमान: मेले में समाजसेवी अनिल रायपुर बतोर  मुख्य अतिथि, अमरजीत, बार एसोसिएशन बार प्रधान गुरूग्राम, हेमंत गुप्ता, विनोद कुमार जैन, सतीश अग्रवाल व भारत भूषण खंडेनवाल बतौर विशि​ष्ट अति​थि मोजूद होंगे।

इस मौके पर उमेश कुमार, भगवत दिनेश कुमार, चंचल, अरविंद, रामबूल डॉक्टर रिंकू, निखिल, विपिन, निहाल सिंह, लक्ष्मण, प्रदीप, धर्मेंद्र, बिल्लू, सोनू आदि मौजूद रहे।

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan