मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Breaking News : 2034 दिन बाद दो बुजुर्ग रेवाडी में कटवाएंगे दाढी, जानिए क्यों ?

On: February 16, 2024 7:15 AM
Follow Us:

मनेठी में बनेगा स्मारक,  मनेठी एम्स संर्घष समिति में बनाई 19 फरवरी को महापंचायत
Breaking News :   हरियाणा:  हरियाणा के जिला Rewari  में दिन बाद दो बुजुर्ग अपनी  Breaking News दाढी कटवाएंगे। इतना ही इसके लिए रेवाडी के गांव मनेठी में 19 फरवरी का महापंचायत आयोजित की जाएगी तथा इनकी यादगार में समारक बनाई जाएगी।

MANETHI

बता दे कि रेवाडी एम्स की मांग को लेकर मनेठी एम्स संर्घष समिति Breaking News पिछले 5 साल से धरने पर बैठी हुई है। धरना प्रदर्शन के चलते मनेठी के बुजुर्ग ओमप्रकाश व देशराज ने वादा किया था कि जब रेवाडी में एम्स नहीं बनेगा तक तक वे अपनी दाढी नहीं कटवाएंगें। अब वे 5 साल 5 माह व 17 दिन बाद अपनी दाढी कटवाने जा रहे है।

Haryana Roadways का चक्का जाम, AIIMS Rewari में बसों का पहुंचना चुनौती ?

19 को होगी महापंचायत Breaking News :

ग्रामीणो के अनुसार आज पीएम मोदी मजरा में एक्स को शिलान्या कर रहे है। ऐसे में उनका जो वादा था वो पूरा होने जा रहा है। इसी के चलते मनेठी एम्स संर्घष समिति की ओर से धरना स्थल पर 19 फरवरी को महापंचायत बुलाई गई है।

Haryana Roadways का चक्का जाम, AIIMS Rewari में बसों का पहुंचना चुनौती ?

बनेगा स्मारक

मनेठी एम्स संर्घष समिति के अनुसार दोनो बुजुर्गा के यादगार में Breaking News मनेठी स्मारक बनाया जाएगा। ताकि आने वाली पीढी को ग्रामीणो की संघर्ष की याद बनी रहे। ग्रामीणो की ओर से जो सहयोग दिया उसी का परिणाण है कि आज मोदी को रेवाडी आना पडा है।

यह भी पढ़ें  मास्क पहनो, कोविड आ रहा है... जानिए राहुल गांधी ने स्वास्थ्य मंत्री को क्या दिया जवाब

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now