बीईओ ने किया स्कूल का औचक निरीक्षण, विद्यार्थियो को किया सम्मानित

रेवाडी: खंड खोल शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह खनगवाल ने गांव माजरा भालकी स्कूल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बीईओ ने मेधावी विद्यार्थियो को सम्मानित किया

व्यवस्थाओ को किया निरीक्ष्ण: स्कूल के मिड डे मील, सफाई व्यवस्था, पेयजल व्यस्था, प्रयोगशाला ओर खेल मैदान का भी निरीक्षण किया। स्कूल की व्यवस्था को देखकर उन्होंने स्कूल स्टाफ को बधाई दी। विप्रो आर्थियान अवार्ड से सम्मानित वरिष्ठ प्रवक्ता मुकेश यादव और उनकी टीम को भी बीईओ ने सम्मानित किया। निरीक्षण टीम में बीईओ के साथ बीआरपी बबली देवी, बीआरपी अनिल कुमार, हेमंत, लक्ष्मी, मेनका, एबीआरसी प्रवीण कुमार मौजूद थे।

प्राचार्य सुभाष चंद ने टीम का स्वागत करते हुए कहा कि स्कूल में शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के लिए कड़ी मेहनत की जा रही है। वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी में पूरा स्टाफ जुटा हुआ है और सभी विद्यार्थी पूरी मेहनत कर रहे हैं। बीईओ महेंद्र सिंह खनगवाल ने कहा कि सभी अध्यापक अपने विद्यार्थियों को मजबूती के साथ प्रेरित करें और बोर्ड परीक्षा के लिए उनके मनोबल को बढ़ाएं।