Haryana News: विकास कार्यों को लेकर निकाली विकास तीर्थ यात्रा, यहां जानिए 8 साल के विकास कार्य
हरियाणा: सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने शनिवार को बावल विधानसभा क्षेत्र में पिछले साढ़े 8 सालों में हुए विकास कार्यों के विदित निकाली गई विकास तीर्थ यात्रा में शिरकत की। बनीपुर चौक बावल बस स्टैंड से शुरू होकर बावल कृषि विश्वविद्यालय व बावल मुख्य बाजार के रास्ते लघु सचिवालय, बावल तक पहुँची।Haryana News: 10 दिवसीय ग्रीष्मकालीन कार्यशाला 21 से, यहां करे अप्लाई
विकास तीर्थ यात्रा में बावल के विकास के कई पड़ावों की झलक दिखाई दी। विकास तीर्थ यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर बावल शहर के आमजनमानस ने सहकारिता मंत्री के काफिले को रोक कर उनका अभिनदंन किया।
इस अवसर पर उपस्थित मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री ने कहा की कहा कि मनोहर सरकार के अंतर्गत बावल में बिना भेदभाव, बिना भ्रष्टाचार और बिना क्षेत्रवाद के चंहुमुखी विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि बावल की जनता साक्षी है की बीजेपी सरकार के आगमन के बाद बावल विधानसभा क्षेत्र की सूरत पूरी तरह बदल गयी है।
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के नेतृत्व में बावल का सम्पूर्ण विकास हुआ है, चाहे वो स्वास्थ्य क्षेत्र हो या बिजली, पानी अथवा रोजगार का क्षेत्र हो, पिछले साढ़े 8 सालो में विकास के किसी भी पहलू में बावल पीछे नही रहा है।
पिछली सरकारों में बावल विधानसभा क्षेत्र के साथ हुए भेदभाव का जि़क्र करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में बावल को विकास की दृष्टि से पूर्णत: नजरअंदाज किया गया था लेकिन 2014 के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में बावल में विकास कार्यों की झड़ी लग गयी है। उन्होंने कहा की मनोहर सरकार को विपक्ष के सत्यापन की आवश्यकता नही है क्योंकि बावल में हुई प्रगति की कहानी आँकड़े खुद कहते है।धारूहेडा में National Highway पर हादसा, रेवाडी के बुजुर्ग पंडित की मौत