रेवाड़ी जिले के इस गांव को मिली डिजिटल लाइब्रेरी और जिम की सौगात

Dr. Banwari Lal

रेवाडी: डॉ. बनवारी लाल ने बताया कि बावल क्षेत्र को इंडस्ट्रियल हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। सरकार आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ जो कार्य कर रही है। वे हरियाणा प्रदेश सहित बावल की तस्वीर और तकदीर को बदलने में मील का पत्थर साबित हो रहे हैं।हरियाणा में हाइवे पर लेन चेंज करना पड़ेगा भारी, करते ही होगी FIR दर्ज

डॉ बनवारी लाल ने किया लाईब्रेरी का उद्घाटन
हरियाणा की मनोहर सरकार (Manohar Govt) बिना किसी भेदभाव के सूबे का एक समान विकास करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है. इसी कड़ी में रेवाड़ी के बावल विधानसभा क्षेत्र के गांव अलावलपुर में डिजिटल लाइब्रेरी (Digital Library) और जिम (Jim) का सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने उद्घाटन किया।LIBRARY

इनके निर्माण कार्य पर 1 करोड़ 30 लाख रूपए की लागत राशि खर्च हुई हैा डिजिटल लाइब्रेरी से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने का बेहतरीन मंच प्रदान होगा। सीएम मनोहर लाल के कार्यकाल में बावल क्षेत्र के लिए नई- नई योजनाएं बनाकर इसका विकास किया जा रहा है।Haryana: 60 हजार बच्चो को बडी राहत, शिक्षा मंत्री ने सुनाया ये फैसला

डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने बावल को पिछड़े क्षेत्रों में धकेल दिया था लेकिन अब उन्हें बताते हुए खुशी हो रही है कि राज्य में बीजेपी सरकार के आने पर बावल की गिनती उभरते हुए क्षेत्र के रूप में होती है.

हब के रूप में मिली नई पहचान
यहां कई बड़ी कंपनियां निवेश कर रही है, जिससे क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार के अवसर स्थापित हो रहें हैं। उन्होंने कहा कि बावल को उसका पुराना वैभव फिर से दिलाने के लिए मनोहर सरकार प्रतिबद्ध हैं और निरंतर कई विकास कार्यों की सौगात दी जा रही है।