रेवाड़ी: किसानों के विरोध प्रदर्शन पर जिला प्रशासन चार दिन बाद सोमवार को मंडी में बाजरे खरीद के आदेश हवाई हो रहे है। किसानो को टोकन तो दिए गए, लेकिन 2 बजने तक भी बाजरे की खरीद नहीं हो पाई है। ऐसे में किसान बाजरा बेचने के लिए किसान धक्के खा रहे है।
किसान की हो रही दुरगति: जिला प्रशासन किसानो की फसलो को लेकर गंभीर नही है। घंटो लाईन में लगकर टोकन लेना पडता है, वही भी बेचने के लिए धक्के खाने पड रहे है। चार दिन से बाजरे की खरीद बंद होने के चलते पांचवे दिन यानि सोमवार को बडी संख्या में किसान मंडी पहुंच रहे है। मंडी भी भीड बनी हुई है।Rewari News: फिर जहरीली हुई हवा, धारूहेड़ा में AQI 250 हुआ पार
नहीं हो रहा उठान: एजेसी की लापरवाही के चलते मंडी से बाजरे का उठान नहीं हो पा रहा है। खरीदी गई फसल के उठान का कार्य भी बहुत धीमा है। रेवाड़ी मंडी में 2 लाख कट्टों में से सिर्फ 1 लाख कट्टों का ही तीन दिन में उठान हो पाया है। ऐसे में मंडी अनाज से अटी हुई है।
गेट पास जारी किए जा रहे
सोमवार से ही MSP पर भी खरीद शुरू करने की बात सामने आ रही थी। बाजरे की खरीद को लेकर मंडी अलॉट की जा चुकी है। वेयर हाउस को रेवाड़ी व बावल मंडी अलॉट हुई है। अधिकारियों का कहना है कि अभी मंडी ही अलॉट हुई है। खरीद कब से शुरू होगी, इसका कोई आदेश नहीं मिला है।अधिकांश बीमारियों की वजह बदलता खानपान: डा. अमित चौरसिया
DM बोले- अभी आदेश नहीं मिले
वेयर हाउस के DM मनोज कुमार ने बताया कि वेयर हाउस को दो मंडिया अलॉट हुई हैं, लेकिन आगे कोई निर्देश नहीं मिले हैं कि खरीद कब से शुरू करनी है। जैसे ही उन्हें आदेश मिलेंगे। खरीद शुरू कर दी जाएगी।