Theft in shop: जयसिंहपुरखेड़ा में इलेक्ट्रिशियन की दुकान में सेंघ: हजारो रूपए कीमत का सामान चोरी

बावल: जयसिंहपुरखेड़ा गांव में रात को चोरो ने एक दुकान में सेंघ लगा दी। चोर एक इलेक्ट्रिशियन की दुकान से मरम्मत के लिए आई सबमर्सिबल, तांबे के स्क्रैप और बैटरी सहित अन्य सामान ले गए। वे जब सामान उठाकर ले जा रहे थे तभी वहां से गुजर रहे गांव के एक व्यक्ति ने उन्हें देख लिया और शोर मचा दिया। इसके बाद आरोपी सरसों के खेत में घुस गए और ग्रामीणों के पहुंचने के बाद छिपकर अपने साथ लाए हुए टैंपो में बैठकर फरार हो गए। हालांकि पुलिस के पास आरोपियों के नाम आ गए हैं, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जवान की पत्नी का 5 हजार रुपए नकदी व जेवरात सहित पर्स ट्रेन से चोरी
बावल पुलिस को दी शिकायत में गांव जयसिंहपुरखेड़ा निवासी जगदीश प्रसाद ने बताया कि उसने गांव में घर के समीप ही इलेक्ट्रिशियन की दुकान की हुई है। इसमें वह पानी की मोटरों की बाइडिंग एवं बिजली का अन्य काम करता है। रात को वह अच्छी तरह से दुकान बंद की थी। सुबह करीब डेढ़ बजे चोरों ने उनकी दुकान का ताला तोड़ दिया और दुकान में रखे लोहे का सामान, तांबे के स्क्रैप और सबमर्सिबल सहित लगभग चार-पांच क्विंटल सामान बोरे में भर लिया। इसी दौरान उनके पड़ोसी की आंख खुल गई जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी दी। जब वह बाहर आया तो दुकान के समीप एक प्लास्टिक का बैग मिला जिसमें चाबी-पाना सहित पुराना बिजली का सामान भरा हुआ था। वहां से कुछ दूरी कुछ युवक खड़े हुए थे जिनको देखने के बाद उसने शोर मचाया तो आरोपी खेत में घुस गए। इसके बाद गांव के अन्य लोग भी आ गए और उनकी तलाश शुरू की।
योगी सरकार की मंत्री स्वाति सिंह का ऑडियो वायरल, मुझे पीटते है मेरे पति….
लोगो ने घेरा, लेकिन नहीं पकड में आए: शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने यह भी सुना कि आरोपी एक दूसरे को जालील,रमन, मिजान, रमजान और नजरूल नाम से बोलते हुए कह रहे थे कि उन्हें गांव के लोगों ने घेर लिया है। इसके बाद आरोपी किसी तरह से बच निकले और दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर खड़े टैंपो में बैठकर सवार हुए। इसी बीच गांव के अन्य लोग आए तो खेत में उन्हें तलाश किया लेकिन तब तक आरोपी हाइवे पर पहुंचकर टैंपो में बैठकर फरार हो गए।
Rewari Crime: छह माह में चोरी किए थे 19 मोबाइल, रिमांड में हुआ खुलासा
हालांकि बाद में भी उन्होंने खेत में निगरानी की लेकिन कोई हाथ नहीं आया। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी उसकी दुकान से पांच मोअर, तांबा स्क्रैप, नए तार, दो क्विंटल पुराना स्क्रैप सहित बैटरी चुरा ले गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना कार्रवाई के पश्चात चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।