Rewari News: सांस्कृतिक कार्यक्रमों से निखरती है प्रतिभाएं: डॉ बनवारीलाल

rewari

Best24Ness, Rewari News:  सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र द्वारा नि:शुल्क इंटर स्टेट संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे आर पी एस इंटरनेशनल स्कुल ने समूह गान में प्रादेशिक स्तर के लिए अपना स्थान पक्का किया तथा समूह नृत्य में प्रादेशिक स्तर के लिए जी एल एच स्कूल ने अपना स्थान पक्का किया।Haryana News : NH 48 Rewari पर तांडव: मंथली नहीं देने पर बसों में की तोड फोड

सहकारिता तथा जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी मंत्री बनवारी लाल जी ने सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र द्वारा नि:शुल्क अंतरराज्यीय सांगीतिक प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की जिसकी प्रथम चरण जिला स्तरीय प्रतियोगिता रेवाड़ी आयोजित की गयी जिसमे भाजपा प्रवक्ता वंदना पोपली विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रही ।

250 से अधिक विद्यार्थियो दिखाई प्रतिभा

प्रतियोगिता में रेवाड़ी शहर के लगभग 18 विद्यालयो के 250 से भी अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कक्षा सातवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता देशभक्ति एवं मानवीय मूल्यों पर आधारित गीतों पर रखी गई थी।REWARI NEWS 1

प्राचार्य दीपेंद्र कांत ने बताया कि यह प्रतियोगिता 10 शहरों में आयोजित की जा रही है। जिसमें फरीदाबाद, दिल्ली , पानीपत ,कुरुक्षेत्र ,अंबाला , रेवाड़ी, रोहतक, गुरुग्राम, बरेली एवं मुरादाबाद शहर हिस्सा लेंगे। प्रत्येक शहर से जो स्कूल प्रथम स्थान हासिल करेंगे। उनके मध्य 11 अगस्त 2023 को सतयुग दर्शन सभागार में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

ये मिलेगा ईनाम: जिसका सीधा प्रसारण यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में बच्चों के उत्साह वर्धन हेतु प्रथम स्थान हासिल करने वाले को 5100 रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 3100 रुपए, और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 2100 रुपए दिए जाएंगे। इसी संदर्भ में आज प्रतियोगिता का प्रथम राउंड रेवाड़ी शहर में आयोजित किया गया l

प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा- समूह नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान Glh पब्लिक स्कूल, द्वितीय स्थान माउंट हेरिटेज स्कूल ने और bliss और अनेजा kiddos स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीँ गायन में rps international स्कूल ने प्रथम स्थान, Glh पब्लिक,दिल्ली पब्लिक स्कूल ने द्वितीय स्थान और holy child public school ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी स्कूलों ने मनमोहक प्रस्तुतियां पेश की।32 करोड़ से होगा रेवाड़ी स्टेशन की होगी कायाकल्प, राव तुलाराम की शौर्य गाथा की होगी झलक

इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में प्राचार्य दीपेंद्र कान्त, डाक्टर संदीप मेहरा, मिस्टर राजकुमार शर्मा श्रीमती जॉली शर्मा एवं मिस गीतांशु ने कार्यभार संभाला। सभी वालंटियर व सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र के प्राचार्य दीपेंद्र कांत द्वारा सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर अभिवादन किया गया। अंत में केंद्र व्यवस्थापक उषा सहगल ने सभी स्कूलों से आए हुए अध्यापकों बच्चों और माननीय अतिथियों को इस समारोह में आने के लिए धन्यवाद किया।

सन्नी बहल एवं डाक्टर नेहा अरोड़ा ने मंच संचालन किया। इसके अलावा सभी सदस्य उषा सहगल,नरेन्द्र सहगल, शीतू सहगल , तरुण बहल, अनु बहल,जयंत बहल, आकांक्षा भयाना, रिम्पी चावला, ज्योति बहल और संगीत कला केंद्र के सभी मेम्बर्स -कार्यभार संभालते हुए उपस्थित रहे।