मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rewari: शादी समारोह में नही थम रहे चोरी के केस, कैमरे व गार्ड भी हुए फैल

On: November 29, 2023 6:32 AM
Follow Us:

बावल: शादी समारोह के बीच एक होटल से दुल्हन व परिवार के सोने-चांदी के अलावा डायमंड के गहने चोरी व करीब एक लाख नकदी चोरी हो गई। चोरी हुए गहनों की कीमत करीब 10 लाख रुपए है। चोरी की सूचना से शादी में हडंकच मच गया।BAWAL: CRPF का जवान पंचतत्व में विलिन, राजकीय सम्मान से दी विदाई

THANA KASOLA

कसोला पुलिस को दी शिकायत में रेवाड़ी के विकास नगर निवासी रामकरण शर्मा रेलवे में कार्यालय अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। उनकी बेटी एयर इंडिया में क्रू मेंबर है। उसकी 27 नवंबर को शादी थी। शादी के लिए उन्होंने दो दिन के लिए दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित पार्क वोसेला होटल बुक किया था। होटल के रूम में केश व जेवरात था।

यह भी पढ़ें  Haryana: AQI 418 दर्ज, कक्षा 1 से 5 तक स्कूल बंद, ऑनलाइन और हाइब्रिड पढ़ाई का आदेश!

खिडकी तोड घुसा चोर: परिवार ने बताया जब वे कमरे पर आए तो बैग और पर्स में 1 लाख रुपए कैश के अलावा, डायमंड के दो कंगन, डायमंड की एक रिंग, सोने का मंगल-सूत्र, 2 जोड़ी सोने के टॉप्स, दो सोने की चेन, जिनमें सोने के लॉकेट गायब मिलें। उस कमरे की खिडकी टूटी हुई थी।BAWAL: CRPF का जवान पंचतत्व में विलिन, राजकीय सम्मान से दी विदाई

मामला दर्ज कर जांच शुरू: शादी समारोह के बीच दुल्हन के अलावा परिवार के गहने चोरी होने के बाद वहां हड़कंप मच गया। परिवार ने तुरंत होटल मैनेजमेंट से बात की। इसके साथ ही पुलिस को भी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें  रेवाड़ी: सेक्टर-5 में चला 40वां सफाई अभियान, आई लव रेवाड़ी टीम ने खुद संभाली कमान

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now