मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rewari: किसानोंं का आंदोलन लाया रंग: 2 अक्टूर को रेवाड़ी व कोसली मंडी में होगी बाजरे की खरीद

On: September 30, 2023 8:31 PM
Follow Us:

रेवाड़ी: बाजरे की खरीद नहीं होने से गुस्साए किसानों का आंदोलन आखिकार रंग लेकर आया है। किसानो के बढने प्रदर्शन के चलते दो अक्टूबर को अवकाश होने के बावजूद सोमवार को रेवाड़ी व कोसली मंडी बाजरे की खरीद के आदेन जारी कर दिए है। यानि सोमवार को रूटीन की तरह एमएसपी रेट पर बाजरे की खरीद फरोख्त होगी।Rewari: भाभी से की थी छेडछाड, देवर को दो साल की सजा

बता दे कि सरकार की ओर से एमएसपी रेट पर 25 सितंबर को बाजरे की खरीद हरियाणा में शुरू की थी। इसी के चलते रेवाडी व कोसली मंडी में बाजरे की खरीद हुई। महज दो दिन खरीद के बाद ही मार्केट कमेटी की ओर से 27 सितंबर की शाम को 28 सितंबर बाजरे की खरीद नहीं होने आदेश जारी कर दिए।

यह भी पढ़ें  Haryana: कांग्रेस की पैदल सद्भावना यात्रा का हरियाणा में होगा स्वागत

BW3009DH05

किसान भी यह सोचक चुप हो गई कि चलो एक दिन ही बात है। 29 को बाजरा बेच लेगे। जैसे ही जिला प्रशासन की ओर 28 सितंबर शाम को यह सूचना दी कि मंडी में बाजरे का उठान नहीं होने के चलते 29 व 30 का मंडी के बाजरे की खरीद नहीं होगी। तो किसानो का गुस्सा फूट पडा।Cyber Crime: Google पर हेल्पलाइन नंबर सर्च करना पडा महंगा, जानिए फिर क्या हुआ

किसान पहुचें डीसी आफिस किया, प्रदशर्न

किसान का कहना है 1 अक्टूबर का रविवार तथा 2 अक्टूबर को गांधी जयती का लेकर मंडी बंद रहेगी। गुस्साए किसान बडी सख्या में रेवाडी डीसी ओफिस पहुंचे तथा जमकर धरना प्रदशन किया। किसान को कहना था कि लगातार 28 से 02 अक्टूबर तक बाजरे की खरीद नहीं होगी। किसान बेचारा कहा जाएगा। ये तो किसानो के साथ अत्याचार है।

यह भी पढ़ें  Haryana News: Rewari में निकाली 6KM लंबी विशाल तिरंगा यात्रा..See Video

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now