Dharuhera: कातिलाना हमला करने वालों का नहीं लगा सुराग, हरियाणा रजक धोबी महासभा ने एसपी को सोंपा ज्ञापन

BREAKING NEWS

धारूहेड़ा: दो माह पहले दुकानदार पर कातिलाना हमला करने वाले आरोतिपो की गिरफतार के लिए हरियाणा रजक धोबी महासभा ने एसपी को ज्ञापन सौंपा। लोगो का आरोप है पुलिस हमला करने वालो को पकड ही नहीं रही है।भंवर जितेंद्र सिंह ने कसा तंज, कहा हरियाणा की तरह रिमोट वाला राजस्थान में बनेगा सीएम

सोंपे गए ज्ञापन के माध्यम से भीम सिंह बेनीवाल ने बताया कि गांव अलावलपुर के रहने वाले इंद्रपाल ने वार्ड 8 में खलियावास माहेल्ले मे दुकान की हुई है। वह बास रोड पर 24 अक्टूबर को सामान लेने आया था। इसी बीच मुहं पर रूमाल पर बांध कर एक युवक आया तथा उसने उसकी गर्दन पकड ली। जैसे ही विरोध तो एक गाडी से उतर कर आए चार युवकों ने उस पर लाठियोंं से हमला कर दिया।भिवाड़ी आशियाना तरंग सोसाइटी के लोग उतरे सडको पर, जानिए क्या है मांगे

उसे मारपीट कर बहोश कर दिया तथा जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। सूचना पाकर उसका भतीजा मौके पर पहुंचा तथा उसे रेवाड़ी भर्ती करवाया गया। पुलिस ने मेडिकल के आधार पर घायल के बयान पर पांच युवकों के खिलाफ मारपीट व धमकी देने के आरोप मेे मामला दर्ज तो कर लिया, लेकिन अभी तक मारपीट करने वालो काबू नहीं किया है। इतना ही नहीं मारपीट के चलते इंद्रपाल आजतक बिस्तर पर ही है।

नहीं लगा है कोई सुराग: वारदात के समय आस पास सीसीटीवी फुटेज चैक किए गए है, मोबाइल डंप भी उठाए गए है, कोई सुराग ही लगा है। अगर सुराग लगा तो उसको काबू कर लेते है।
राजीव यादव, जांच अधिकारी