एनजीटी जस्टिस ने रेवाडी कचरा निस्तारण का किया औचक निरीक्षण-Best24news

best24News, Haryana : एनजीटी के जस्टिस प्रीतम पाल ने टीम सहित जिला रेवाड़ी में वेस्ट मैनेजमेंट का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। जस्टिस प्रीतम पाल ने कहा कि रेवाड़ी व बावल में वेस्ट मैनेजमेंट के मामले में नगर परिषद बेहतरीन काम कर रहा है।

पेशी के लिए आए युवक ने कोर्ट की छठी मंजिल से लगाई छंलाग..जानिए वजहप्रदेश की अन्य नगर पालिकाओं, नगर परिषदों व नगर निगमों को भी रेवाड़ी नगर परिषद से कार्य से प्रेरणा लेकर इसका अनुसरण करना चाहिए। रेवाड़ी में वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्थाएं पूरे हरियाणा के लिए नजीर का काम कर सकती हैं। जिस तरीके से यहां पर कचरा निस्तारण कार्य किया जा रहा है वह सराहनीय कार्य है।

यह बात एनजीटी की मॉनीटरिंग कमेटी के चेयरमैन माननीय जस्टिस प्रीतम पाल ने रामसिंह पुरा स्थित कचरा निस्तारण कार्य का औचक निरीक्षण करने के दौरान कही। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि इस कार्य में बेहतरीन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है।
Haryana: चार BDPO व एक JE सस्पेंड.. जानिए क्या किया था घोटाला-Best24news
कार्य कर रही ऐजेंसी पीपल एसोसिएशन फॉर टोटल हेल्प एंड यूथ एप्लाज (पाथेया) के प्रयासों व कार्य गुणवत्ता की सराहना की।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण ने भिन्न-भिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ यहाँ का औचक निरीक्षण किया व रेवाड़ी नगर परिषद अधिकारियों से उनके द्वारा वेस्ट मैनेजमेंट के लिए की जा रही गतिविधियों की रिपोर्ट ली।

10वीं की छात्रा ने घर में लगाया फंदा..पेपर खराब होने से थी परेशान-Best24news
ये रहे मौजूद: एसडीएम बावल संजीव कुमार, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रीजनल आफिसर दिनेश कुमार यादव, एसडीओ हरीश, मानेसर नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर ब्रहम प्रकाश, रेवाड़ी नगर परिषद के म्यूनिसिपल इंजीनियर सोहन सिंह, मुख्य सफाई निरीक्षक संदीप कुमार, धारूहेड़ा से म्यूनिसिपल इंजीनियर सुनील कुमार, बावल से जेई हरीश और कचरा निस्तारण कार्य कर रही एजेंसी पाथेया के नितिन शर्मा व अजय शर्मा ने एनजीटी की टीम को विस्तृत जानकारी दी।

Rewari: सेवानिवृत पर प्रोफेसर को दी भावभीनी विदाई-Best24news

टीम सदस्य बाबूराम ने कचरा निस्तारण से संबंधित पूरी जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
———-