रेवाड़ी: गांव खंडोडा में चोरों ने मंगलवार रात को एक घर में सेंध लगा दी। चोर 3 लाख रुपए का सोना और करीब 40 हजार रुपए कैश चोरी कर ले गए। चोरो ने पडोस के दो अन्य घरों में भी चोरों ने चोरी का प्रयास किया।
ट्रक यूनियन कापडीवास: बजरंगबली के जागरण में झूमे श्रद्धालु
गांव खंडोडा निवासी तेजपाल की बहन की कुछ दिन बाद शादी है। शादी को लेकर उन्होंने सोने के आभूषण खरीदकर घर में रखे थे। इसके अलावा घर में 40 हजार रुपए कैश भी रखे हुए थे।
खशुखबरी: बिना बैंक खाता के बाजजूद भी बदलवा सकते है दो हजार के नोट, जानिए कैसे
रात को परिवार के सभी सदस्य घर में सोए हुए थे। चोरो ने खिडकी तोडकर घर मे घुस आए. पूरा परिवार वह कूलर चलाकर सोया हुआ था। सुबह उठे तो घर का सारा सामान बिखरा मिला। कमरे को चेक किया तो खिड़की टूटी हुई थी। इनता ही नहीं 3 लाख रुपए के आभूषण और 40 हजार रुपए गायब मिले।